भटनी के बाईपास रेलवे क्रासिंग पर दिक्कत होने पर जाम में फंसे लोग
– फोटो : SALEMPUR
ख़बर सुनें
तकनीकी खराबी से एक घंटे बंद रहा रेलवे फाटक
क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लग गई लंबी कतार
संवाद न्यूज एजेंसी
भटनी। तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार शाम बाईपास रेलवे फाटक करीब एक घंटे बंद रहा। इस दौरान क्रॅासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गेटमैन की सूचना पर पहुंचे रेल मैकेनिकों ने समस्या दूर कर गेट को खोलवाया।
भटनी के बाईपास रोड स्थित 115 नंबर रेलवे ढाले पर शुक्रवार शाम किसी ट्रेन की आने की सूचना पर गेटमैन ने रेलवे फाटक बंद किया। ट्रेन जाने के बाद फाटक खोलने की प्रयास की गई तभी चेन उतर गई। गेटमैन द्वारा काफी प्रयास के बाद भी समस्या दूर नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रेल मैकेनिकों की टीम ने समस्या दूर कर रेल फाटक खोलवाया।
इस दौरान क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोग जाम में करीब एक घंटे फंसे रहे। फाटक खुलने के बाद आरपीएफ सिपाहियों ने एक वाहनों को निकलवाया। स्टेशन अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे फाटक में तकनीकी समस्या होने से दिक्कत हुई थी। रेल कर्मियों के प्रयास से दिक्कत दूर कर गेट खोला गया है। इस दौरान सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चली हैं।
तकनीकी खराबी से एक घंटे बंद रहा रेलवे फाटक
क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लग गई लंबी कतार
संवाद न्यूज एजेंसी
भटनी। तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार शाम बाईपास रेलवे फाटक करीब एक घंटे बंद रहा। इस दौरान क्रॅासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गेटमैन की सूचना पर पहुंचे रेल मैकेनिकों ने समस्या दूर कर गेट को खोलवाया।
भटनी के बाईपास रोड स्थित 115 नंबर रेलवे ढाले पर शुक्रवार शाम किसी ट्रेन की आने की सूचना पर गेटमैन ने रेलवे फाटक बंद किया। ट्रेन जाने के बाद फाटक खोलने की प्रयास की गई तभी चेन उतर गई। गेटमैन द्वारा काफी प्रयास के बाद भी समस्या दूर नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रेल मैकेनिकों की टीम ने समस्या दूर कर रेल फाटक खोलवाया।
इस दौरान क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोग जाम में करीब एक घंटे फंसे रहे। फाटक खुलने के बाद आरपीएफ सिपाहियों ने एक वाहनों को निकलवाया। स्टेशन अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे फाटक में तकनीकी समस्या होने से दिक्कत हुई थी। रेल कर्मियों के प्रयास से दिक्कत दूर कर गेट खोला गया है। इस दौरान सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चली हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post