Railway Minister Said In Bhu ‘by 2047, India Will Give Its Own Identity In Rail And Communication’ – Bhu में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव : बोले- ‘2047 तक भारत रेल और संचार में अपनी अलग पहचान देगा’
बीएचयू में आयोजित थिंक इंडिया कन्वेंशन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नई तकनीक के साथ भारत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। नए भारत का निर्माण भी हो रहा है। इसमे युवा वैज्ञानिकों, आईआईटीयन्स की अहम भूमिका है। रेल मंत्री ने कन्वेंशन में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि 2047 तक भारत की अपनी एक अलग पहचान होगी,वह चाहे क्षेत्र रेलवे का हो या फिर संचार का क्षेत्र हो। भारत के पास एक बहुत बड़ा नेटवर्क होने के साथ ही यहां की टेक्नोलॉजी भी अन्य देशों की तुलना में बहुत विकसित है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है दस साल पहले रेल के साथ अन्य क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग नही थी, आज भारत बहुत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है। इस समय भर विश्व का दूसरा मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग करने वाला देश है। अब हम किसी दूसरे देश पर निर्भर नही है बल्कि अन्य देशों को भी मदद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का विजन है अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो या ट्रेनों में लगने वाले उपकरण की डिजाइन। सब भारत में ही बनेगा। तकनीकी दक्षता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। इसमे थिंक इंडिया कन्वेंशन जैसे आयोजन अहम भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में आईआईटी बीएचयू निदेशक प्रो.प्रमोद जैन, बरेका जीएम अंजली गोयल,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी, प्रतीक सुथर के साथ ही देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्र, रेलवे,संचार मंत्रालय, बीएचयू के शिक्षक,छात्र मौजूद रहे।
रेलवे में नहीं होगा निजीकरण, बेहतर कार्य और योग्यता वालों को मिलेगा प्रमोशन: रेल मंत्री
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार दोपहर 12:20 बजे बनारस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन के सेकंड इंट्री स्थित एक देश-एक उत्पाद (ओडीओपी) के स्टालों का निरीक्षण किया।दुकानदारों से उत्पादों की मांग के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वीआईपी लाउंज में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा, पहले राष्ट्र हित की सोचिए। बेहतर काम करें। अच्छे काम और योग्य अफसरों-कर्मियों को महत्वपूर्ण पदों पर आगे किया जाएगा। इस दौरान आईआरएमएस को लेकर सरकार का नजरिया स्पष्ट किया। कहा सभी को अब एक ही कैडर में सभी को रखा जाएगा।
इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने रेलमंत्री को पत्रक सौंपा। इसके बाद रेलमंत्री 12:45 बजे विशेष ट्रेन से रायबरेली रवाना हो गए। इस अवसर पर जीएम अशोक कुमार मिश्र, डीआरएम रामाश्रय पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विस्तार
बीएचयू में आयोजित थिंक इंडिया कन्वेंशन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नई तकनीक के साथ भारत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। नए भारत का निर्माण भी हो रहा है। इसमे युवा वैज्ञानिकों, आईआईटीयन्स की अहम भूमिका है।
रेल मंत्री ने कन्वेंशन में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि 2047 तक भारत की अपनी एक अलग पहचान होगी,वह चाहे क्षेत्र रेलवे का हो या फिर संचार का क्षेत्र हो। भारत के पास एक बहुत बड़ा नेटवर्क होने के साथ ही यहां की टेक्नोलॉजी भी अन्य देशों की तुलना में बहुत विकसित है।
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है दस साल पहले रेल के साथ अन्य क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग नही थी, आज भारत बहुत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है। इस समय भर विश्व का दूसरा मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग करने वाला देश है। अब हम किसी दूसरे देश पर निर्भर नही है बल्कि अन्य देशों को भी मदद कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री का विजन है अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो या ट्रेनों में लगने वाले उपकरण की डिजाइन। सब भारत में ही बनेगा। तकनीकी दक्षता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। इसमे थिंक इंडिया कन्वेंशन जैसे आयोजन अहम भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में आईआईटी बीएचयू निदेशक प्रो.प्रमोद जैन, बरेका जीएम अंजली गोयल,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी, प्रतीक सुथर के साथ ही देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्र, रेलवे,संचार मंत्रालय, बीएचयू के शिक्षक,छात्र मौजूद रहे।
इस बारे में चर्चा post