रायसेनPublished: Nov 02, 2022 09:04:37 pm
डायबिटीज और हाइपरटेंशन का भी हो रहे शिकार।
अस्सी फीसदी पुलिस जवान चिंताग्रस्त
रायसेन. वर्तमान समय में हर वर्ग और हर पेशे के व्यक्ति को मानसिक दबाब के साथ तनाव झेलना पड़ता है। इसका बड़ा कारण पेशागत समस्याओं और दबाब के अलावा जीवन शैली भी है। यदि बात पुलिस विभाग की करें तो, इनकी स्थिति अन्य पेशों से और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। इसके साक्ष्य भी सामने आ रहे हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन में 65 पुलिसकर्मियों का मेंटल स्वास्थ परीक्षण किया गया। जिसमें जिला अस्पताल के डॉक्टर विवेक यादव सहित स्टॉफ ने पुलिसकर्मियों की जांच की। इस जांच में जो परिणाम सामने आए वह चौकाने वाले तो नहीं, लेकिन गंभीर जरूर हैं। जिन पर विभाग को तथा खुद पुलिस कर्मियों को विचार करने की जरूरत है।
डॉ. यादव ने बताया कि उन्होंने 65 पुलिस कर्मियों की जांच की, जिनमें 10 को शुगर की बीमार से ग्रस्त पाया गया। खास बात यह है कि इनमें से आठ को पता ही नहीं था कि उन्हे यह बीमारी लग चुकी है। इसके अलावा अधिकतर पुलिसकर्मी हाइपरटेंशन के शिकार भी मिले। डा. यादव ने बताया कि 80 प्रतिशत पुलिसकर्मी चिंताग्रस्त हैं। जिन्हे किसी न किसी कारण से चिंता है, जो आगे चलकर ब्लड प्रेशन की स्थाई समस्या बन सकती है।
क्या करें उपाय
डॉ. यादव ने सलाह देते हुए कहा कि विभाग को पुलिस कर्मियों की नियमित जांच के लिए ग्रुप बनाकर शिविर लगाना चाहिए। साथ ही जो कर्मी बीमारी से जकड़ रहे हैं, उन्हे टेबल वर्क सौंपना चाहिए। इसके अलावा अवेयरनेस के लिए भी शिविर लगाना चाहिए।
क्या करेंगे अधिकारी
एसपी विकास शाहवाल का कहना है कि पुलिस की नौकरी और ब्लड प्रेशर साथ चलते हैं, लेकिन यह गंभीर समस्या न बने इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। पुलिस कर्मियों को योगा, आर्ट ऑफ लिविंग से जोड़ेंगे। थाना स्तर पर ऐसे प्रयास किए जाएंगे। 50-50 के ग्रुप में शिविर लगाकर जांच और मेडीटेशन कराएंगे। साथ ही सभी को यह सलाह देंगे कि घर से निकलने पर हमेशा अपने साथ टिफिन रखें, ताकि जरूरत पडऩे पर घर का भोजन कर सकें, बाहर के भोजन से बचें।
————-
सम्बधित खबरे
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post