जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान में सीकर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जयपुर जिले में कथित रूप से धर्मांतरण के मामले में अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को ईसाई बनाने को लेकर धर्मांतरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर गहलोत सरकार इसलिए चुप है क्योंकि वह कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को नाराज नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को खुश करने के लिए सीएम गहलोत हिंदुओं को ईसाई बनाने को लेकर चलाए जाने वाले अभियान को नहीं रोक रहे हैं।
घर वापसी का अभियान चलाएगी
मंगलवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा उन लोगों की घर वापसी का अभियान चलाएगी,जिन्होंने किसी दबाव अथवा प्रलोभन में हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है।
हिंदुत्व को तोड़ने की दिशा में काम
सुमेधानंद ने कहा कि हिंदुत्व को तोड़ने की दिशा में लंबे समय से काम हो रहा है। जब से चर्च संस्कृति चालू हुई है तब से गरीबों का उड़ीसा,छत्तीसगढ़ और झारखंड में धर्म परिवर्तन करवाया गया है। इन राज्यों में धर्म परिवर्तन का अभियान चलाया गया।
धर्म परिवर्तन दबाव होना गलत है
इसके बाद पंजाब में यह अभियान चलाया गया और अब राजस्थान में गरीब हिंदुओं को ईसाई बनाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि धर्म परिवर्तन दबाव या प्रलोभन से करवाने की घटनाएं होना गलत है। गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे सीएम गहलोत को इस मामले को देखना चाहिए।
विरोध होने पर प्रार्थना सभा नहीं हुई
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हिंदू जागरण मंच ने जयपुर जिले के वाटिका में गरीब हिंदुओं को इसाई बनाने को लेकर धर्म परिवर्तन का अभियान चलाए जाने का आरोप लगाया था। आरोप था कि वाटिका में प्रार्थना सभा करने की प्रशासन से अनुमति ली गई थी। बाद में विरोध होने पर प्रार्थना सभा नहीं हुई ।
Edited By: Vijay Kumar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post