Reliance and HCL joining Semiconductor chip manufacturing via ISMC ANALOG. Soon India will have full homegrown electronic products. iPhone will be full Made In India. Read all details attached in Hindi.
भारत में मोबाइल, गाड़ियां, लैपटॉप, एयर कंडीशन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपको और सस्ते में उपलब्ध होने जल्द शुरू हो जाएंगे. भारत और असल में इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को नए सिरे से नेतृत्व करने जा रहा है और इसमें देश की दो बड़ी कंपनियां Reliance और HCL भाग लेने जा रही हैं.
अब देश में बनेगा Semiconductor Chip.
Reliance और HCL ने देश में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण को बढ़ावा देने के लिए ISMC ANALOG के साथ हाथ मिलाने जा रहा है. इस नए डील के तहत भारत में सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण होना शुरू हो जाएगा और साथ ही साथ बाहर से आयात होने वाले सेमीकंडक्टर चीज जिससे सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलते हैं से भारतीय प्रोडक्ट को निजात मिलेगा.
सस्ता हो जाएगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण.
भारत में इस नए बदलाव के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना और सस्ता हो सकेगा. इसका मूल असर कार, एयर कंडीशन, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर पड़ेगा क्योंकि इनमें सबसे ज्यादा सेमीकंडक्टर चिप का इस्तेमाल होता है और इसका आया अभी भारत विदेशों से करके लोगों की जरूरतें पूरा करता है.
भारत अब नेतृत्व का तैयारी कर रहा.
जियो पॉलिटिक्स के वजह से चीन और ताइवान अलग-अलग पड़े हुए हैं जिसके वजह से विश्व भर में सेमीकंडक्टर चिप के आपूर्ति पर प्रभाव पड़ा है और आलम यह रहा कि भारत में केवल सेमीकंडक्टर के कमी के वजह से महीनों तक गाड़ियां वेटिंग में रहे और प्लांट में पूर्ण रूप से तैयार ना हो सकी.
इस नए कदम के साथ ही भारत सेमीकंडक्टर उद्योग में अपना पहचान स्थापित करेगा और देश के जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ विदेशों को भी सेमीकंडक्टर चीज निर्यात करने की स्थिति में जल्द खड़ा होगा.
Apple कर चुका है भारत में एंट्री.
अब विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Apple ने भारत में एंट्री कर ली है. टाटा समूह के साथ एप्पल ने भारत में ही एप्पल निर्माण और असेंबली का काम कर रही है. भारत में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण शुरू होने के साथ ही भविष्य का बनने वाला आईफोन पूर्ण रूप से भारतीय आईफोन होगा. मौजूदा वक्त में आईफोन के सेमीकंडक्टर चिप इत्यादि बाहर से आयात किए जाते हैं और भारत में इसकी असेंबलिंग की जाती है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post