ख़बर सुनें
अमौली। धर्म संस्कार महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजक परमार्थ प्रेरणा समिति की बुढ़वा में बैठक हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र सचान ने महोत्सव में पहली से सात नवंबर तक होने वाले होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
अध्यक्ष ने बताया कि पहली नवंबर को त्रनावर्त, पूतना वध, किसान मेला होगा। दो नवंबर को नागनाथन लीला, बकासुर, केशी, कंस वध के मंचन के साथ नेत्र परीक्षण शिविर व स्वास्थ्य मेला होगा। तीन को अग्रसेन का राज तिलक के अलावा ग्रामीण उद्योग सृजन एवं रोजगार मेला का आयोजन होगा। चार को श्री विष्णु महायज्ञ की कलश शोभा यात्रा व अन्नप्रासन संस्कार होंगे। पांच को याज्ञिक कार्य एवं कर्ण भेदन संस्कार होंगे। छह को उपनयन (यज्ञोपवित) संस्कार और सात नवंबर को 19 बेटियों का सामूहिक विवाह, नारी सम्मान समारोह के साथ भंडारा होगा। इस मौके पर रामआसरे अवस्थी, डॉ. शिवस्वरूप वर्मा, सोमदत्त पांडेय, अमर किशोर सैनी, राकेश यादव, रानू मास्टर, अमर किशोर, विवेकानंद मिश्रा, चंदन सचान, अमर सिंह, अमन पांडेय, रामचंद्र यादव, शिव सिंह आदि मौजूद रहे।
अमौली। धर्म संस्कार महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजक परमार्थ प्रेरणा समिति की बुढ़वा में बैठक हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र सचान ने महोत्सव में पहली से सात नवंबर तक होने वाले होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
अध्यक्ष ने बताया कि पहली नवंबर को त्रनावर्त, पूतना वध, किसान मेला होगा। दो नवंबर को नागनाथन लीला, बकासुर, केशी, कंस वध के मंचन के साथ नेत्र परीक्षण शिविर व स्वास्थ्य मेला होगा। तीन को अग्रसेन का राज तिलक के अलावा ग्रामीण उद्योग सृजन एवं रोजगार मेला का आयोजन होगा। चार को श्री विष्णु महायज्ञ की कलश शोभा यात्रा व अन्नप्रासन संस्कार होंगे। पांच को याज्ञिक कार्य एवं कर्ण भेदन संस्कार होंगे। छह को उपनयन (यज्ञोपवित) संस्कार और सात नवंबर को 19 बेटियों का सामूहिक विवाह, नारी सम्मान समारोह के साथ भंडारा होगा। इस मौके पर रामआसरे अवस्थी, डॉ. शिवस्वरूप वर्मा, सोमदत्त पांडेय, अमर किशोर सैनी, राकेश यादव, रानू मास्टर, अमर किशोर, विवेकानंद मिश्रा, चंदन सचान, अमर सिंह, अमन पांडेय, रामचंद्र यादव, शिव सिंह आदि मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post