ख़बर सुनें
बागपत। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे शौचालयों के लिए 540 लाभार्थियों के खातों में 32.4 लाख रुपये भेजे। जिसमें 483 को पहली किस्त, जबकि 57 लाभार्थियों को दूसरी किस्त दी गई। डीपीआरओ अमित त्यागी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के लिए 1076 लाभार्थी चिह्नित किए गए थे। जिसमें 483 के खातों में शनिवार को पहली किस्त के छह हजार रुपये के हिसाब से 28.98 लाख रुपये व 57 लाभार्थियों के खातों में 3.42 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।
एक फीसदी कमीशन पर 19 आर्किटेक्ट तैनात
बागपत। डीपीआरओ अमित त्यागी ने बताया कि जिले के 115 कलस्टरों में 19 आर्किटेक्ट को तैनात किए हैं। जिसमें बागपत ब्लॉक के 17 कलस्टरों में तीन, बिनौली ब्लॉक के 25 कलस्टरों में चार, पिलाना ब्लॉक के 18 कलस्टरों में तीन, छपरौली ब्लॉक के 15 कलस्टरों की तीन, खेकड़ा ब्लॉक के 16 कलस्टरों में तीन, बड़ौत ब्लॉक के 24 कलस्टरों में तीन आर्केटेक्ट की तैनाती की गई है। ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो की डीपीआर के साथ एमबी तैयार करेंगे।
बागपत। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे शौचालयों के लिए 540 लाभार्थियों के खातों में 32.4 लाख रुपये भेजे। जिसमें 483 को पहली किस्त, जबकि 57 लाभार्थियों को दूसरी किस्त दी गई। डीपीआरओ अमित त्यागी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के लिए 1076 लाभार्थी चिह्नित किए गए थे। जिसमें 483 के खातों में शनिवार को पहली किस्त के छह हजार रुपये के हिसाब से 28.98 लाख रुपये व 57 लाभार्थियों के खातों में 3.42 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।
एक फीसदी कमीशन पर 19 आर्किटेक्ट तैनात
बागपत। डीपीआरओ अमित त्यागी ने बताया कि जिले के 115 कलस्टरों में 19 आर्किटेक्ट को तैनात किए हैं। जिसमें बागपत ब्लॉक के 17 कलस्टरों में तीन, बिनौली ब्लॉक के 25 कलस्टरों में चार, पिलाना ब्लॉक के 18 कलस्टरों में तीन, छपरौली ब्लॉक के 15 कलस्टरों की तीन, खेकड़ा ब्लॉक के 16 कलस्टरों में तीन, बड़ौत ब्लॉक के 24 कलस्टरों में तीन आर्केटेक्ट की तैनाती की गई है। ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो की डीपीआर के साथ एमबी तैयार करेंगे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post