नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को कौन नहीं जानता है। पूरे भारत में उनको और उनके चाहने वाले हैं। अपनी फिल्मों और अपनी आदाओं से वो सबका दिल जीत लेती हैं। सामंथा की एक नई फिल्म यशोदा (Yashoda) जल्द ही सिनेमाघर में लगने वाली है जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। सामंथा लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। पुष्पा फिल्म में मौजूद उनका गाना “ऊ अंटावा” ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया था। आज भी वो गाना काफी फेमस है। जिस समय ये रिलीज़ हुआ था उस समय तो ये दर्शकों का सबसे पसंदीदा गानों में से एक रहा। तभी से सामंथा भी सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस बन गयीं। सामंथा के चाहने वाले सोशल मीडिया पर भी खूब हैं और सामंथा भी अपने जिंदगी के हर पहलू को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक खबर ऐसी आ रही है जो सामंथा के फैंस को चिंतित कर सकती है। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
क्या हुआ है सामंथा को
सामंथा ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि वो एक बीमारी से जूझ रही हैं। सामंथा ने बताया है कि वो मायोसिटिस बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी से ठीक होने में उन्हें अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है। उन्होंने लिखा है “मैं महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा मजबूत बने रहने की कोई जरूरत नहीं है। मैं अभी इस पीड़ा से जूझ रही हूं और डॉक्टर को ये विश्वास है कि मैं बहुत जल्दी ठीक हो जाउंगी। अच्छे और बुरे दोनों दिन हैं शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी। किसी दिन मुझे लगता है कि मैं अब इसे और नहीं झेल पाउंगी, कैसे करके वो पल बीत जाता है। ऐसा लगता है कि मैं ठीक होने के और एक दिन नज़दीक हूं।”
कौन सी बीमारी है
मायोसिटिस नाम की जिस बीमारी के बारे में सामंथा ने बताया है उसका कारण मांसपेशियों में सूजन होना है। इस बिमारी के कारण मांसपेशियों में बेहद असर पड़ता है। पुरुष और महिला दोनों में ये बीमारी हो सकती है। इस बिमारी का अभी तक वैसे तो कोई मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं है। लेकिन जानकारों का ऐसा मानना है कि योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। योग हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। जो हमारे शरीर के साथ हमारी मांशपेशियों को भी मजबूत और लचीला बनाता है। ऐसे में सामंथा अब जिस बिमारी से जूझ रही हैं ईश्वर से प्रार्थना है कि वो जल्द ही इस बीमारी से छुटकारा पाएं और एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post