दलसिंहसराय (समस्तीपुर), संस। प्रखंड के पगड़ा पंचायत के शिव मंदिर परिसर में 6 से 18 नवंबर तक होने वाले श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ में माता वैष्णो की गुफा मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। मेला का उद्घाटन जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य अतिथि करेंगे। श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। जदयू नेता प्रशांत कुमार पंकज और समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ गोलू ने बताया कि 6 नवंबर को पगड़ा काली स्थान मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही नवाह महायज्ञ शुरू हो जाएगा।
बच्चों के लिए मेले में खास इंतजाम
कलश यात्रा काली स्थान मंदिर से निकलकर नवाह महायज्ञ स्थल पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही नौ दिनों तक चलने वाली नवाह महायज्ञ की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ शुरू की जाएगी। इसमें 7 नवंबर की संध्या से वृदावन के कलाकारों द्वारा रास लीला का आयोजन किया जाएगा जो 18 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ में माता वैष्णो देवी के साथ साथ 31 अन्य देवी- देवताओं के दर्शन लोग कर पाएंगे। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, टावर झूला, ब्रेक डांस, ड्रेगन झूला के साथ-साथ मीनाबाजार लगाया जा रहा है। मेला में सुरक्षा के दृष्टिकोण सीसीटीवी के साथ अग्निशामक की व्यवस्था की गई है। मेला में विधि व्यवस्था को को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ नवाह महायज्ञ कमेटी के वोलेंटियर मौजूद रहेंगे। कंट्रोल रूम के साथ- साथ अस्थाई शौचालय और शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था यज्ञ कमेटी के द्वारा की गई है।
Edited By: Dharmendra Kumar Singh
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post