OCTOBER 28, 2022 / 8:36 AM IST
MCX पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज को अभी और तेजी की उम्मीद
Multi Commodity Exchange (MCX) के शेयरों में पिछले 1 महीने से तेजी जारी है। इस अवधि में यह शेयर 30 फीसदी भागा है जबकि बीएसई सेंसेक्स इसी अवधि में करीब 5 फीसदी भागा है। इस तेजी के बावजूद घरेलू ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि इस स्टॉक में और गैस बाकी है। जिसके चलते यह नई उड़ान भरता नजर आ सकता है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एमसीएक्स के वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे है जिसके चलते इस शेयर में आगे भी जोश बना रहेगा। अपने इस विश्लेषण के आधार पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एमसीएक्स की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को 1900 रुपये से बढ़ाकर 2070 रुपये कर दिया है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय और मार्जिन में ऑप्शन सौदे आई तेजी के चलते उम्मीद से बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में ऑप्शन ADTV में तिमाही आधार पर 61 फीसदी की और सालाना आधार पर 5 गुने की जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है और इसमें अभी किसी कमजोरी के संकेत नहीं है। अक्टूबर 2022 की ऑप्शन ADTV 347 बिलियन रुपये पर नजर आ रही है और यह दूसरी तिमाही के लेवल के ऊपर दिख रहा है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post