Shraddha Murder Case : श्रद्धा वाल्कर के पिता विकास वाल्कर ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि आफताब को इस जघन्य वारदात के लिए फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उसने मेरी बेटी का जैसा हाल किया है उसे भी ऐसी ही सजा मिलनी चहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा शक है कि आफताब का पूरा परिवार इस अपराध में शामिल है।
आफताब के भाई ने उन्हें दरवाजे से भगा दिया-श्रद्धा के पिता
उन्होंने कहा कि वे मारपीट की शिकायतों के बाद आफताब के घर पर भी गए थे लेकिन आफताब के भाई ने उन्हें दरवाजे से भगा दिया था। साथ ही यह भी कहा कि अब कभी इस दरवाजे पर कदम नहीं रखना। उन्होंने बताया कि आफताब मेरी बेटी को इतना मारता था आफताब की वो दरवाजा खोलकर नीचे बिल्डिंग के भाग जाती थी, आफताब बेकाबू हो जाता था।
आफताब के संपर्क में आते ही श्रद्धा का व्यवहार बदल गया-श्रद्धा के पिता
श्रद्धा के पिता ने बताया कि जैसे ही आफताब से उसकी पहचान बढ़ी उसके बाद श्रद्धा का लाइफस्टाइल चेंज हो गया। उसके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया। मैंने एक बार समझा कर श्रद्धा की काउंसलिंग भी करवाई लेकिन डॉक्टर ने बताया कि श्रद्धा ठीक है जब खुद चाहेगी तो वापस आ जाएगी। वहीं जब श्रद्धा के पिता से यह पूछा गया कि क्या यह मामला लव जिहाद से जुड़ा है, उन्होंने कहा-‘लव जिहाद के बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता, श्रद्धा ने कभी ऐसी शिकायत नहीं की कि धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जा रहा है।
मुझे शक है कि पूरा परिवार इसमें शामिल है-श्रद्धा के पिता
विकास वाल्कर ने बताया कि श्रद्धा मुझे कभी कुछ बताती नहीं थी।भाई ने बताया की श्रद्धा अपनी मां को फोन करती थी और रोकर सारी बातें बताती थी। विकास ने कहा-‘मुझे शक है कि पूरा परिवार इसमें शामिल है, मैं और मेरी पत्नी उनके घर गए यह बात करने गए कि बच्चों को समझाओ लेकिन हमें दरवाजे से बेइज्जत कर भगा दिया गया। मैं पुलिस से गुहार करता हूं और मुझे पूरा शक है कि आफताब का पूरा परिवार भी इस अपराध में शामिल है। यह लोग सब जानते हैं।’
Latest Crime News
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post