वर्धा. मैं एक गरिब परिवार से हूं, इस लिये मैं आम जनता की परेशानियों से वाकिब हूं. मैं जनता का सेवक हूं, उन्हें न्याय देना मेरा प्रथम कर्तव्य रहेगा. जिले में अवैध व्यवसाय, गुंडागर्दी सहित अपराधिक वारदातों पर शिकंजा कसना हमारा एकमात्र उद्देश्य रहेगा. ताकि गांधी जिले में शांती व कानून व्यवस्था बनी रहे़ इसके लिये जनता का भी सहयोग जरुरी है़ उक्ताशय के विचार नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने अपना पदभार संभालने पर पत्रपरिषद में पहले दिन व्यक्त किये .
एसपी हसन ने आगे कहा कि, इसके पहले उन्होंने यवतमाल जिले में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक डेढ साल काम संभाला है. दो वर्ष नागपुर में डीसीपी के तौर पर काम किया. इस लिये विदर्भ में काम करने का अनुभव है़. वर्धा जिला शांतीप्रिय जिला होने के साथ महात्मा गांधी की कर्भभूमी है़. जिले में काम करते समय प्रमुखता से चार बातो पर ध्यान दिया जायेगा. किसी भी व्यक्ती पर अन्याय नहीं होने देंगे,गलत काम करनेवालो पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. चाहे वह बाहर का व्यक्ती हो अथवा हमारे विभाग का.
जिले में असामाजिक तत्वो का बंदोबस्त कर किसी की भी गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी. जिले में अवैध व्यवसाय, शराब बिक्री, सट्टापट्टी, जुआ अड्डा, गोवंश तस्करी आदि बातो पर विशेष ध्यान रहेगा. जिले में कानून व शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे. युवा वर्ग गांजा के आधी जाता दिखाई दें रहा है, इस ओर भी ध्यान दिया जायेगा. बढते अपराधिक वारदातो पर नियंत्रण रखने का हमारा पुरा प्रयास रहेंगा, ऐसा भी एसपी नुरुल हसन ने कहा.
यातायात व्यवस्था पर देंगे ध्यान
वर्धा शहर सहित जिले में यातायात की समस्या गंभीर है. इस ओर भी हमारा विशेष ध्यान रहेगा. सभी लोगो को यातायात से जुडे नियमो का पालन करना होगा. हैल्मेट, ड्रंक एण्ड ड्राईव, अवैध यात्री यातायात आदि पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी. यह मुहिम आनेवाले चार से पांच दिनों में चलायी जाएंगी, ऐसा भी एसपी ने बताया.
सिधे मुझे आकर शिकायत करें
मैं जनता का सेवक हूं, मैं आप की वजह से यहां बैठा हूं. किसी भी व्यक्ती पर अन्याय नहीं होगा, यह मेरा प्रयास है. आप कभी भी मुझसे मिल सकते है. आम व्यक्ती सिधे मुझे आकर शिकायत कर सकता है़ .किसी से भी डरने की जरुरत नहीं. मैं आपके साथ हूं, ऐसा भी नुरुल हसन ने कहा.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post