ख़बर सुनें
सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ब्लॉक व जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों से पैसे लिए जा रहे हैं। किसी ब्लॉक में 200 रुपये तो किसी में 500 रुपये प्रति शिक्षक वसूले जा रहे हैं। यह हाल तब है जब क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए अलग से बजट शासन की ओर से दिया जाता है। इस पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा एतराज जताते हुए अधिकारियों से शिकायत की है।
जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 11 व 12 नवंबर को होना है। उसके पहले ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए शासन की ओर से बजट का आवंटन होता है। इसके बाद भी शिक्षकों से ब्लॉक स्तर पर पैसा एकत्र कराया जा रहा है। किसी ब्लॉक में 200, किसी में 500 रुपये और कुछ ब्लॉकों में 1000 रुपये तक भी शिक्षकों से लिए जा रहे हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। इसे बंद नहीं किया गया तो शिक्षक संघ आंदोलन को बाध्य होगा।
लंभुआ में बीईओ ने लगाई रोक
लंभुआ क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों से चंदा जुटाए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर सिंह ने एतराज जताया। इस पर खंड शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने लिए गए आर्थिक सहयोग को संबंधित शिक्षकों को वापस करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी नोडल संकुल शिक्षक की ओर से अध्यापकों से पैसा लिया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रतियोगिता के लिए 74,100 रुपये का बजट
ब्लॉक व जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए 74,100 रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी ने बताया कि शासन की ओर से आवंटित बजट में ही प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। ब्लॉक स्तर और न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षकों से पैसे लिए जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई।
सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ब्लॉक व जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों से पैसे लिए जा रहे हैं। किसी ब्लॉक में 200 रुपये तो किसी में 500 रुपये प्रति शिक्षक वसूले जा रहे हैं। यह हाल तब है जब क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए अलग से बजट शासन की ओर से दिया जाता है। इस पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा एतराज जताते हुए अधिकारियों से शिकायत की है।
जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 11 व 12 नवंबर को होना है। उसके पहले ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए शासन की ओर से बजट का आवंटन होता है। इसके बाद भी शिक्षकों से ब्लॉक स्तर पर पैसा एकत्र कराया जा रहा है। किसी ब्लॉक में 200, किसी में 500 रुपये और कुछ ब्लॉकों में 1000 रुपये तक भी शिक्षकों से लिए जा रहे हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। इसे बंद नहीं किया गया तो शिक्षक संघ आंदोलन को बाध्य होगा।
लंभुआ में बीईओ ने लगाई रोक
लंभुआ क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों से चंदा जुटाए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर सिंह ने एतराज जताया। इस पर खंड शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने लिए गए आर्थिक सहयोग को संबंधित शिक्षकों को वापस करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी नोडल संकुल शिक्षक की ओर से अध्यापकों से पैसा लिया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रतियोगिता के लिए 74,100 रुपये का बजट
ब्लॉक व जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए 74,100 रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी ने बताया कि शासन की ओर से आवंटित बजट में ही प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। ब्लॉक स्तर और न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षकों से पैसे लिए जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post