थानाभवन के अर्पण पब्लिक स्कूल में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी। – फोटो : SHAMLI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पढ़ाई के साथ खेल भी महत्वपूर्ण शामली, थानाभवन। अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन में प्री प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दौड़, ज्वैलिन थ्रो, बॉल थ्रो, हर्डल रेस, ऊंची कूद व टग ऑफ वार सहित अनेक खेलों को शामिल किया गया। प्रत्येक कक्षा में से विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक दिए गए। अपने वर्ग में विजेता ध्रुव, रत्न, वाणी, सिद्धार्थ, फातिमा, रुही, आव्या, आराध्या, शिवाय, महक, वीर प्रताप, वैदिक, भार्गवी, अनस, सक्षम, मनुश्री, समर्थ, केशव, नितीज्ञ, तैमूर, निकुंज गौरिश आदि बच्चों को पुरस्कार देकर विद्यालय प्रबंधक अर्पण सैनी ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मनदीप सैनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों का भी मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यधिक आवश्यक है। प्रतियोगिता के आयोजन में मोनिका सैनी, मीनाक्षी, भावना शर्मा, भावना गोयल, निधि कपिला, कोमल आदि का सराहनीय योगदान रहा। प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चे उत्साह से ओतप्रोत नजर आए। प्रबंधक अर्पण सैनी ने बच्चों को शुभ आशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
थानाभवन के अर्पण पब्लिक स्कूल में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।– फोटो : SHAMLI
पढ़ाई के साथ खेल भी महत्वपूर्ण
शामली, थानाभवन। अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन में प्री प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दौड़, ज्वैलिन थ्रो, बॉल थ्रो, हर्डल रेस, ऊंची कूद व टग ऑफ वार सहित अनेक खेलों को शामिल किया गया। प्रत्येक कक्षा में से विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक दिए गए।
अपने वर्ग में विजेता ध्रुव, रत्न, वाणी, सिद्धार्थ, फातिमा, रुही, आव्या, आराध्या, शिवाय, महक, वीर प्रताप, वैदिक, भार्गवी, अनस, सक्षम, मनुश्री, समर्थ, केशव, नितीज्ञ, तैमूर, निकुंज गौरिश आदि बच्चों को पुरस्कार देकर विद्यालय प्रबंधक अर्पण सैनी ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मनदीप सैनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों का भी मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यधिक आवश्यक है। प्रतियोगिता के आयोजन में मोनिका सैनी, मीनाक्षी, भावना शर्मा, भावना गोयल, निधि कपिला, कोमल आदि का सराहनीय योगदान रहा। प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चे उत्साह से ओतप्रोत नजर आए। प्रबंधक अर्पण सैनी ने बच्चों को शुभ आशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
थानाभवन के अर्पण पब्लिक स्कूल में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।– फोटो : SHAMLI
इस बारे में चर्चा post