-ड्रोन तकनीक का किसानों के खेतो मे संजीव प्रदर्शन एवं किसान गोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहतअन्तर्गत जिले के चांदन क्षेत्र मे ग्राम सगरा व ग्राम पंचायत झाबरा मे ड्रोन तकनीकी का संजीव प्रदर्शन कृषि विभाग एवं इफको के सहयोग से किया गया, सगरा गांव के प्रगतिशील कृषक कंवराज सिंह व अन्य किसानों के खेत पर जीरे की फसल में 20 हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रोन तकनीक से नेनो यूरिया का छिडक़ाव किया गया। कृषि विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे विभाग के संयुक्त निदेशक राधेश्याम नारवाल ने बताया कि राज्य के समस्त जिलों में एक साथ ड्रोन से नेनो यूरिया व अन्य कीटनाशक छिडक़ाव का किसानों के खेतों पर संजीव प्रदर्शन कर किसानो को खेती मे ड्रोन की उपयोगिता से संबंधित नवीन तकनीकी का प्रदर्शन कर जागरुक करना है। विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि महावीर प्रसाद छीपा ने किसानों को कृषि के क्षेत्र में होने वाले नवाचारों से अवगत करवाए हुए ड्रोन तकनीकी की पूर्ण जानकारी दी। कृषि अधिकारी छुगसिंह राठौड़ ने किसानों को ड्रोन द्वारा स्प्रे के समय रखने वाली सावधानियों, आवश्यक अनुमति प्रक्रिया, लागत एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों, एफपीओ, क्रय विक्रय सहकारी समितियों द्वारा ड्रोन के लिए आवेदन करने पर देय विभागीय अनुदान व किसानो के संचालित विभिन्न योजनाओ पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर सगरा भोजका खजूर फार्म के उपनिदेशक उद्यान प्रतापसिंह कुछवाह ने जिले मे उद्यानिकी फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाने, सब्जियों की खेती करने, खजूर के बगाीचे लागाकर आय बढाने पर जानकारी दी गई। इफ्को के प्रतिनिधि चरणजीतसिंह की ओर से नेनो यूरिया का खेती में महत्व पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग के कृषि अधिकारी संजीव कुमार, तनप्रीतसिंह कृषि पर्यवेक्षक रामनारायण कुमावत, चेतन कुमार, अश्विनी कुमार के साथ-साथ प्रगतिशील कृषक भगवानसिंह, शैतानसिंह व सगरा, चांधन, झाबरा, डेलासर, धायसर क्षेत्र से लगभग 50 से 60 किसानों ने भाग लिया ।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post