नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन (Naseer Hussain) को लगता है कि यह भारत की मानसिकता थी, जिसकी कीमत उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चुकानी पड़ी. पूर्व कप्तान का मानना है कि टीम इंडिया को ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) जैसी शख्सियत की जरूरत है, जो खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दे. भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर वैसी ही आजादी देने की जरूरत है, जैसी उन्हें आईपीएल (IPL) में मिलती है.
नासिर हुसैन ने कहा कि भारतीय टीम में ऑयन मॉर्गन जैसा शख्स होना चाहिए, जो खिलाड़ियों से बेफिक्र क्रिकेट खेलने के लिए कह सके. वह खिलाड़ियों को बताए कि मैदान में जाओ और 20 ओवरों में जितना हो सके, उतना हिट करो, ऐसा खेलो, जैसा आईपीएल में खेलते हो. सिर्फ देश के बारे में सोचो और दूसरों की बातों पर परवाह बिल्कुल भी ना करो. अगर तुम 120 रन पर भी आउट हो गए, तो भी हम वापसी कर लेंगे.
द्रविड़ भी निशाने पर
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने द्विपक्षीय सीरीज में निडर क्रिकेट खेला है, लेकिन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक बार बैकफुट पर आते ही टीम अपने डरपोक स्वभाव पर लौट गई. भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में भी आक्रामक क्रिकेट को अपनाना चाहिए. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.
IND vs NZ: भारत ने 2022 में 8 देशों में खेली सीरीज, 7 में मिली जीत, हार्दिक पंड्या की नजर बड़ी फतह पर
हार के नासिर हुसैन ने कहा था कि टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया अब भी पुरानी बल्लेबाजी शैली का इस्तेमाल कर रही है. आप बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और ऐसी कोई वजह नहीं है कि सेमीफाइनल में 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर महज 66 रन ही बनाएं. भारतीय टीम बहुत ही डरपोक है. उन्हें पता था कि इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए इससे ज्यादा का स्कोर चाहिए था और अगर हार्दिक पंड्या न होते तो भारत यह स्कोर भी नहीं बना पाता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Eoin Morgan, Nasser Hussain, Rahul Dravid, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 16:17 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post