कपाने लगी सर्दी, दुकानें में बढ़ने लगी ग्राहकी
लुधियाना से शाल, कंबल और अमृतसर, दिल्ली से आई जर्किन
दुकानदारों के मुताबिक दुकानों पर लुधियाना, पानीपत से बुलवाए गए शाल व कंबलों का खासा स्टॉक है तो वहीं रेडीमेड दुकानों में अमृतसर व दिल्ली से जर्किन, स्वेटर आदि गर्म कपड़े बुलवाकर इनका खासा स्टॉक रखा गया है। इधर लुधियाना से आए भीमसिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह उनके कई साथी यहां कंबल विक्रय के लिए आए हैं। कंबलों की यह दुकानें शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों के किनारे लगाई गई है और सर्दी बढ़ने के साथ ही इनकी खरीददारी शुरू हो चुकी है।
रेडीमेड में 7 करोड़ व कपड़ा दुकानाें में 4 करोड़ के व्यवसाय अनुमान
इधर कपड़ा व्यवसाय के वरिष्ठ व्यापारी घनश्याम बंसल ने बताया कि इस बार अच्छी सर्दी पड़ेगी। सर्दी का यह असर जनवरी माह तक रहता है। वहीं शादियों के भी काफी मुहुर्त है। लोगों को बाहर आना-जाना करना पड़ता है। इन िस्थतियों को देखते हुए इन ढाई माह में शाल व कंबलों में ही यह व्यवसाय करीब 4 करोड़ का रहेगा। वहीं रेडीमेड विक्रेता संघ के अध्यक्ष चेतन बलेचा ने बताया कि स्वेटर, जर्किन, इनर आदि में अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है। उन्होंनें बताया कि शहर में छोटी-बड़ी करीब 350 दुकानें रेडीमेड की है और दुकानों के जरिए इन दो-तीन माह में करीब 7 करोड़ तक के व्यवसाय का अनुमान है।
20 से 35 प्रतिशत तक बढ़े दाम
व्यापारियों के मुताबिक गर्म कपड़ों में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 20 से 25 प्रतिशत तक दाम बढ़े है। वहीं अब स्वेटर का चलन पहले से कम हुआ है। स्वेटर के स्थान पर कम वजनदार इनर, लोवर, जर्किन आदि की बिक्री मुख्य रूप से बढ़ी है। यह व्यवसाय जनवरी माह तक सतत जारी रहेगा।
——————————–
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post