The Eyes Of Thief Hawk On Your Mobile The Robbers Are Giving Their Results Fearlessly Questions Raised On The – Noida: आप के मोबाइल पर ‘चोर बाज’ की नजर, लुटेरे बेखौफ होकर दे रहे अंजाम, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
सीसीटीवी में कैद चोरों की करतूत – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में अपराध किस कदर बढ़ गया इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि शहर की सड़कों पर चलने वाले आम लोग सहमे-सहमे से नजर आते हैं। ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिन शहरवासी किसी न किसी छीना-झपटी के शिकार हो रहे हैं। शहर में कोई दिन ऐसा नहीं बीतता जिस दिन छिनैती की घटनाएं न हुई हों। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नोएडा और गाजियाबाद पुलिस की पुलिसिंग कहां है? जिस तरह से बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, उससे बिल्कुल भी नहीं लगता कि शहर में किसी अपराधी को पुलिस का डर है।
खास तौर पर गाजियाबाद और नोएडा में लूट का एक बहुत ही आम तरीका जो अपराधी इस्तेमाल करते हैं वो है बाइक पर सवार होकर उनका आना और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाना। इन अपराधियों की नजर खास तौर पर लोगों के मोबाइल फोन पर होती है या फिर महिलाओं के आभूषणों पर। वारदात के बाद पीड़ित तब और अहसाय महसूस करता है जब वो पुलिस के पास संबंधित थाने में जाता है और मदद के नाम पर उसे केवल टरकाने की कोशिश की जाती है या कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है।
हम स्नेचिंग की चार ऐसी वारदातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पुलिस की पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पहला मामला हरोला का है जहां एक युवक का चाय पीते समय बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि चाय की दुकान पर वह चाय पी रहा था तभी उसके घर से कॉल आ गया। वह मोबाइल पर बात करने लगा। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाश आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गये।
दूसरी घटना गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के सीमांत- विहार की है। जहां करवाचौथ के दिन बृहस्पतिवार दोपहर बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला से दिनदहाड़े सोने की चैन लूट ली। लुटेरे हाई स्पीड बाइक पर सवार थे और दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। पीड़िता ने कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
तीसरी घटना नोएडा सेक्टर 59 की जहां बाइक सवार दो लुटेरे युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पीड़ित युवक ने बताया कि वह मोबाइल पर मैसेज टाइप कर रहा था तभी बाइक सवार लुटेरे उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गये। साथ ही पीड़ित ने बताया कि पुलिस के पास जाने पर पुलिस ने जांच करने की बात कहकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
चौथी घटना नोएडा सेक्टर 15 मेट्रो के पास की है। जहां होटल में खाना लेने गया युवक खाने का इंतजार कर रहा था। तभी होटल के बाहर किसी ने उसका मोबाइल पार कर दिया। पीड़ित युवक ने बताया कि उसके मोबाइल के कागज नहीं थे इसलिए उसने पुलिस में शिकायत नहीं की।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में अपराध किस कदर बढ़ गया इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि शहर की सड़कों पर चलने वाले आम लोग सहमे-सहमे से नजर आते हैं। ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिन शहरवासी किसी न किसी छीना-झपटी के शिकार हो रहे हैं। शहर में कोई दिन ऐसा नहीं बीतता जिस दिन छिनैती की घटनाएं न हुई हों। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नोएडा और गाजियाबाद पुलिस की पुलिसिंग कहां है? जिस तरह से बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, उससे बिल्कुल भी नहीं लगता कि शहर में किसी अपराधी को पुलिस का डर है।
इस बारे में चर्चा post