ख़बर सुनें
पाकबड़ा(मुरादाबाद)। खेल-खेल में तीन मासूम मेरठ से ट्रेन में बैठकर पहले मुरादाबाद पहुंचे। बाद में किसी तरह पाकबड़ा में आकर इधर-उधर भटक रहे थे। गनीमत रही कि पाकबड़ा में इन तीनों को एक महिला एसआई ने देख लिया और अपने साथ पाकबड़ा थाने में ले आईं। परिजनों को सूचना देकर पाकबड़ा बुलाया गया और उन्हें सौंप दिया।
मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र के गांव कलंदर निवासी तीन दोस्त फैजान, शानू और परवेज पास में ही रेलवे स्टेशन पर खेल रहे थे। तीनों की उम्र सात से दस साल के बीच है। खेल-खेल में तीनों दोस्त फैजान, शानू और परवेज ट्रेन में बैठ गए। इतने में ही ट्रेन चल पड़ी। तीनों दोस्त ट्रेन से मुरादाबाद आ पहुंचे। उधर एक साथ तीन मासूमों के घर न पहुंचने पर तलाश शुरू कर दी थी। परिजनों ने किठौर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस भी तलाश में जुट गई थी। उसके बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से तीनों मासूम ऑटो में बैठकर पाकबड़ा पहुंच गए। तीन बच्चों को इधर-उधर धूमता देखकर पाकबड़ा थाने में तैनात महिला एसआई नीशू कादियान ने देख लिया। तीनों को महिला एसआई अपने साथ पुलिस तीनों को थाने ले आईं। पुलिस ने पूछताछ की तो अपने आप को किठौर का बताया। पुलिस ने तीनों को खाना खिलाया। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने किठौर पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद तीनों के परिजन पाकबड़ा थाने पहुंचे। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया की तीनों को उनके परिजनों को बुला कर सौंप दिया गया है।
पाकबड़ा(मुरादाबाद)। खेल-खेल में तीन मासूम मेरठ से ट्रेन में बैठकर पहले मुरादाबाद पहुंचे। बाद में किसी तरह पाकबड़ा में आकर इधर-उधर भटक रहे थे। गनीमत रही कि पाकबड़ा में इन तीनों को एक महिला एसआई ने देख लिया और अपने साथ पाकबड़ा थाने में ले आईं। परिजनों को सूचना देकर पाकबड़ा बुलाया गया और उन्हें सौंप दिया।
मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र के गांव कलंदर निवासी तीन दोस्त फैजान, शानू और परवेज पास में ही रेलवे स्टेशन पर खेल रहे थे। तीनों की उम्र सात से दस साल के बीच है। खेल-खेल में तीनों दोस्त फैजान, शानू और परवेज ट्रेन में बैठ गए। इतने में ही ट्रेन चल पड़ी। तीनों दोस्त ट्रेन से मुरादाबाद आ पहुंचे। उधर एक साथ तीन मासूमों के घर न पहुंचने पर तलाश शुरू कर दी थी। परिजनों ने किठौर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस भी तलाश में जुट गई थी। उसके बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से तीनों मासूम ऑटो में बैठकर पाकबड़ा पहुंच गए। तीन बच्चों को इधर-उधर धूमता देखकर पाकबड़ा थाने में तैनात महिला एसआई नीशू कादियान ने देख लिया। तीनों को महिला एसआई अपने साथ पुलिस तीनों को थाने ले आईं। पुलिस ने पूछताछ की तो अपने आप को किठौर का बताया। पुलिस ने तीनों को खाना खिलाया। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने किठौर पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद तीनों के परिजन पाकबड़ा थाने पहुंचे। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया की तीनों को उनके परिजनों को बुला कर सौंप दिया गया है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post