ख़बर सुनें
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। कर्ण नगरी में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता आज से शुरू होगी। करनाल में केवल एथलेटिक्स और ताइक्वांडो के मुकाबले होंगे। जिनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। 18 से 20 अक्तूबर तक होने वाले खेलों में करीब चार हजार खिलाड़ियों के हिस्सा लेने का अनुमान है।
एथलेटिक्स में केवल लड़के और ताइक्वांडो में लड़के और लड़कियां दोनों हिस्सा लेंगी। अंडर-14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में ही दोनों खेलों के मुकाबले कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेलों को लेकर शिक्षकों को ड्यूटियां भी सौंपी गई। एथलेटिक्स के मुकाबले कर्ण स्टेडियम और ताइक्वांडो के मुकाबले दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान में होंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दो सालों बाद होने वाले खेलों को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है।
मार्च पास्ट के साथ होगा आगाज
तीन दिवसीय खेलों का आगाज मार्च पास्ट के साथ होगा। जिसमें 22 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। खेलों का उद्घाटन समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में होगा। जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी। इसके बाद दोनों मैदानों में मुकाबले शुरू होंगे।
करनाल से कई खिलाड़ी बाहर भी जाएंगे
एईओ संगीता और एईईओ संदीप खत्री ने बताया कि खेलों को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है। बाहर से आने वाली टीमों के रहने की व्यवस्था अलग-अलग स्कूलों में की गई है। टीमों को वहीं पर खाना भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई खेल दूसरे जिलों में होंगे। 18 अक्तूबर से लेकर 11 नवंबर तक मुकाबले चलने हैं। ऐसे में करीब दो हजार खिलाड़ी बाहर खेलने भी जाएंगे।
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। कर्ण नगरी में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता आज से शुरू होगी। करनाल में केवल एथलेटिक्स और ताइक्वांडो के मुकाबले होंगे। जिनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। 18 से 20 अक्तूबर तक होने वाले खेलों में करीब चार हजार खिलाड़ियों के हिस्सा लेने का अनुमान है।
एथलेटिक्स में केवल लड़के और ताइक्वांडो में लड़के और लड़कियां दोनों हिस्सा लेंगी। अंडर-14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में ही दोनों खेलों के मुकाबले कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेलों को लेकर शिक्षकों को ड्यूटियां भी सौंपी गई। एथलेटिक्स के मुकाबले कर्ण स्टेडियम और ताइक्वांडो के मुकाबले दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान में होंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दो सालों बाद होने वाले खेलों को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है।
मार्च पास्ट के साथ होगा आगाज
तीन दिवसीय खेलों का आगाज मार्च पास्ट के साथ होगा। जिसमें 22 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। खेलों का उद्घाटन समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में होगा। जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी। इसके बाद दोनों मैदानों में मुकाबले शुरू होंगे।
करनाल से कई खिलाड़ी बाहर भी जाएंगे
एईओ संगीता और एईईओ संदीप खत्री ने बताया कि खेलों को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है। बाहर से आने वाली टीमों के रहने की व्यवस्था अलग-अलग स्कूलों में की गई है। टीमों को वहीं पर खाना भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई खेल दूसरे जिलों में होंगे। 18 अक्तूबर से लेकर 11 नवंबर तक मुकाबले चलने हैं। ऐसे में करीब दो हजार खिलाड़ी बाहर खेलने भी जाएंगे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post