Today Khel News, Sports News in Hindi: 2010 में लिवरपूल क्लब की कमान संभालने वाले एफएसजी ने इस सप्ताह की शुरुआत में क्लब को बेचने के लिए तैयार होने की बात कहकर फुटबॉल जगत को चौंका दिया था।
Today’s Sports Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दिग्गज फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीदने की रेस में शामिल हैं। क्लब के मौजूदा मालिक फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (FSG) इसे बेचने का ऐलान कर दिया है। मिरर की रिपोर्ट के के अनुसार, एफसीजी 4 बिलियन पाउंड में क्लब को बेचने को तैयार है। लगभग 90 बिलियन पाउंड की कुल संपत्ति वाले अंबानी को फोर्ब्स ने दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बताया था। उन्होंने क्लब को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। 2010 में लिवरपूल क्लब की कमान संभालने वाले एफएसजी ने इस सप्ताह की शुरुआत में क्लब को बेचने के लिए तैयार होने की बात कहकर फुटबॉल जगत को चौंका दिया था।
आर्सेनल की मैनचेस्टर सिटी पर पांच अंक की बढ़त
इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में विश्व कप के लिए ब्रेक से पहले आर्सेनल फुटबॉल क्लब ने मैनचेस्टर सिटी पर पांच अंक की बढ़त बना ली। आर्सेनल के 37 अंक हो गए हैं। वहीं न्यूकासल की टीम 30 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। विश्व कप के लिए छह हफ्ते के ब्रेक से पहले आर्सेनल ने वाल्वरहैम्पटन पर 2-0 से जीत दर्ज की। वहीं मैनचेस्टर सिटी को ब्रेंटफोर्ड से 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा।
पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.
First published on: 13-11-2022 at 11:15:25 am
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post