ख़बर सुनें
इगलास के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल रहा गांव मोहकमपुर का बबलू प्रधान सोमवार को फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने सिविल लाइंस क्षेत्र में घंटाघर के पास एक परिचित विधि छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया और उस पर जबरन बात करने का दबाव बनाने लगा। किसी तरह छात्रा ने स्कूटी छोड़ पैदल एसएसपी दफ्तर पहुंचकर खुद को बचाया। पीछे-पीछे बुलट पर बबलू भी वहां पहुंच गया और पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी पर छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को जेल भेजा जाएगा।
काले तेल माफिया के रूप में कुख्यात मोहकमपुर का बबलू कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। उस पर इगलास आदि में कई अपराध दर्ज हैं। गैंगेस्टर के तहत पुलिस संपत्ति आदि की कुर्की भी कर चुकी है। सुरेंद्र नगर इलाके की रहने वाली डीएस से ही विधि अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्रा ने बताया कि वह बेसवां के संस्थान में पढ़ाई कर चुकी है।
वहां से बबलू को जानती है। सोमवार दोपहर वह अपने बीमार पिता के उपचार के सिलसिले में मेडिकल कॉलेज गई थी। तभी बबलू का उस पर फोन आया कि मिलकर कुछ बात करनी है। इसी बीच छात्रा घंटाघर पर आई तो बबलू ने उसे रोक लिया और बात करने का दबाव बनाने लगा। उसने कहा कि क्या बात करनी है। इससे पहले एक दिन एक साथी छात्रा को उसके घर भेजा था। उस समय भी बात करने का दबाव बनाया था।
उसने विरोध किया तो चौराहे पर बबलू ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर छात्रा स्कूटी छोड़ पैदल एसएसपी दफ्तर दौड़ती पहुंची। वहां पीछे से बबलू आ गया। मामले में एसपी देहात के निर्देश पर तत्काल सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई। बबलू को पकड़ लिया गया। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय के अनुसार बबलू पर छात्रा की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है।
इगलास के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल रहा गांव मोहकमपुर का बबलू प्रधान सोमवार को फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने सिविल लाइंस क्षेत्र में घंटाघर के पास एक परिचित विधि छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया और उस पर जबरन बात करने का दबाव बनाने लगा। किसी तरह छात्रा ने स्कूटी छोड़ पैदल एसएसपी दफ्तर पहुंचकर खुद को बचाया। पीछे-पीछे बुलट पर बबलू भी वहां पहुंच गया और पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी पर छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को जेल भेजा जाएगा।
काले तेल माफिया के रूप में कुख्यात मोहकमपुर का बबलू कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। उस पर इगलास आदि में कई अपराध दर्ज हैं। गैंगेस्टर के तहत पुलिस संपत्ति आदि की कुर्की भी कर चुकी है। सुरेंद्र नगर इलाके की रहने वाली डीएस से ही विधि अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्रा ने बताया कि वह बेसवां के संस्थान में पढ़ाई कर चुकी है।
वहां से बबलू को जानती है। सोमवार दोपहर वह अपने बीमार पिता के उपचार के सिलसिले में मेडिकल कॉलेज गई थी। तभी बबलू का उस पर फोन आया कि मिलकर कुछ बात करनी है। इसी बीच छात्रा घंटाघर पर आई तो बबलू ने उसे रोक लिया और बात करने का दबाव बनाने लगा। उसने कहा कि क्या बात करनी है। इससे पहले एक दिन एक साथी छात्रा को उसके घर भेजा था। उस समय भी बात करने का दबाव बनाया था।
उसने विरोध किया तो चौराहे पर बबलू ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर छात्रा स्कूटी छोड़ पैदल एसएसपी दफ्तर दौड़ती पहुंची। वहां पीछे से बबलू आ गया। मामले में एसपी देहात के निर्देश पर तत्काल सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई। बबलू को पकड़ लिया गया। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय के अनुसार बबलू पर छात्रा की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post