शामली कोतवाली में व्यापारियों के साथ बैठक करते डीएम और एसपी। – फोटो : SHAMLI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
गन्ना वाहनों से जाम लगा तो व्यापारी करेंगे आंदोलन शामली। कोतवाली परिसर में शनिवार को डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान गन्ने के जाम, मिल से निकलने वाली छाई, खस्ताहाल सड़क और ट्रैफिक व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा। व्यापारी मिल प्रबंधन पर जमकर बरसे। समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली। बैठक में शुगर मिल, पीडब्लयूडी, एनएचआईए के अधिकारी भी मौजूद रहे। शुगर मिल अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों मिल के एक बॉयलर में तकनीकी खराबी आने से पेराई बाधित रहा था। इस वजह से शहर में जाम की समस्या पैदा हुई, लेकिन अब बॉयलर को दुरुस्त कर लिया गया है। डीएम ने मिल अधिकारी से कहा कि शहर में गन्ना वाहनों की वजह जाम न लगे, इसे सुनिश्चित करें। साथ ही शहर से बाहर जमीन खरीदकर गन्ना क्रय करने इंतजाम किया जाए। पेराई सत्र में ब्रेकडाउन न हो। मिल की तकनीकी टीम हमेशा तैनात रहे। शहर के हर प्वाइंट पर गार्डों की तैनाती बढ़ाई जाए। बैठक में व्यापारी नेता घनश्याम दास गर्ग ने गन्ना वाहनों का जाम और मिल से निकलने वाली छाई की समस्या का स्थायी समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। डीएम ने समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम सदर विशु राजा, सीओ बिजेंद्र भडाना, व्यापारी नेता अंकित गोयल, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, निशीकांत संगल, संजय त्यागी वैभव गोयल, राहुल गोयल, अनुराग जैन, पंकज गुप्ता, राजीव गोयल सभासद, विजय कौशिक, राकेश संगल, अनुज गोयल, राजेश जैन आदि मौजूद रहे।
शामली कोतवाली में व्यापारियों की बैठक में जानकारी देते मिल अधिकारी।– फोटो : SHAMLI
गन्ना वाहनों से जाम लगा तो व्यापारी करेंगे आंदोलन
शामली। कोतवाली परिसर में शनिवार को डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान गन्ने के जाम, मिल से निकलने वाली छाई, खस्ताहाल सड़क और ट्रैफिक व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा। व्यापारी मिल प्रबंधन पर जमकर बरसे। समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली।
बैठक में शुगर मिल, पीडब्लयूडी, एनएचआईए के अधिकारी भी मौजूद रहे। शुगर मिल अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों मिल के एक बॉयलर में तकनीकी खराबी आने से पेराई बाधित रहा था। इस वजह से शहर में जाम की समस्या पैदा हुई, लेकिन अब बॉयलर को दुरुस्त कर लिया गया है। डीएम ने मिल अधिकारी से कहा कि शहर में गन्ना वाहनों की वजह जाम न लगे, इसे सुनिश्चित करें। साथ ही शहर से बाहर जमीन खरीदकर गन्ना क्रय करने इंतजाम किया जाए। पेराई सत्र में ब्रेकडाउन न हो। मिल की तकनीकी टीम हमेशा तैनात रहे। शहर के हर प्वाइंट पर गार्डों की तैनाती बढ़ाई जाए।
बैठक में व्यापारी नेता घनश्याम दास गर्ग ने गन्ना वाहनों का जाम और मिल से निकलने वाली छाई की समस्या का स्थायी समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। डीएम ने समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम सदर विशु राजा, सीओ बिजेंद्र भडाना, व्यापारी नेता अंकित गोयल, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, निशीकांत संगल, संजय त्यागी वैभव गोयल, राहुल गोयल, अनुराग जैन, पंकज गुप्ता, राजीव गोयल सभासद, विजय कौशिक, राकेश संगल, अनुज गोयल, राजेश जैन आदि मौजूद रहे।
शामली कोतवाली में व्यापारियों की बैठक में जानकारी देते मिल अधिकारी।– फोटो : SHAMLI
इस बारे में चर्चा post