नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Elon Musk के Twitter की कमान संभालने के बाद इस माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफोर्म के लिए वह आए दिन नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के ब्लू टिक के लिए आठ अमेरिकी डालर यानि की करीब 655 रुपये का भुगतान हर महीने करने की घोषणा की थी। उनके इस घोषणा के बाद पूरी दुनिया में इसपर बहस हो रही है। कुछ लोग अपने-अपने अंदाज में इसपर मजे भी ले रहे हैं।
ट्विटर अकाउंट को किया गया निलंबित
हाल ही में एक यूजर ने अपना नाम और ट्विटर की डीपी बदलकर Elon Musk कर लिया और भोजपुरी गाने के साथ-साथ हिंदी में कई ट्वीट किए। हिंदी दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस ट्विटर अकाउंट को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। मालूम हो कि मस्क के पैरोडी करने वाले कई अकाउंट सामने आए और सभी उनके नाम पर मजे कर रहे थे। यूजर का ट्वीट वायरल होते ही शनिवार को उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।
लालीपाप लागेलु किया था पोस्ट
मालूम हो कि भोजपुरी गाना लालीपॉप लागेलु को ट्विटर पर पोस्ट करने वाला अकाउंट एक अमेरिकी आस्ट्रेलियाई हिंदी प्रोफेसर इयान वूलफोर्ड (Ian Woolford) का था। वह मेलबर्न के ला ट्रोब विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं। उनके ट्वीट ने हिंदी दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरी। उनके ट्वीट को देखकर कई लोग यह समझने लगे की Elon Musk ने हिंदी में ट्विट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल को बिल्कुल ही एलन मस्क के जैसा ही कर लिया था।
यह भी पढ़ें- इस ट्वीट के साथ एलन मस्क का नाम देखकर चक्कर में पड़ गए लोग, लिखा था- कमरिया करे लपालप, की लालीपाप लागेलु
हिंदी के प्रोफेसर हैं इयान वूलफोर्ड
इयान वूलफोर्ड ने लालीपॉप लागेलु के अलावा अपने ट्विटर अकाउंट से ‘ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे ट्वीट किया था। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इयान वूलफोर्ड विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा कार्यक्रम के प्रमुख हैं और वह South Asian culture के बारे में पढ़ाते हैं। वूलफोर्ड हिंदी, उर्दू, संस्कृत, फारसी को अच्छे से जानते हैं। वह भोजपुरी और मैथिली भी समझते हैं।
सब्सक्रिप्शन सिस्टम हुआ रोल आउट
मालूम हो कि ट्विटर ने शनिवार को सब्सक्रिप्शन सिस्टम को रोल आउट करना शुरू कर दिया। अब ट्विटर ग्राहक को ब्लू टिक के लिए आठ डालर भुगतान करना होगा। मस्क ने घोषणा की है कि ट्विटर जल्द ही लंबे फार्म के ट्वीट करने की अनुमति देगा।
यह भी पढ़ें- इयान वुलफोर्ड का भारत से रिश्ता, 2005 में बिहार के गांव में बीता काफी समय, Twitter के कारण आए सुर्खियों में
यह भी पढ़ें- अमेरिका समेत इन 5 देशों में Twitter का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू, भारतीयों के लिए फिलहाल फ्री
Edited By: Sonu Gupta
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post