One District One Sport: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। एक जिला एक उत्पाद योजना की तर्ज पर अब एक जिला एक खेल योजना भी उत्तर प्रदेश में लागू की जाएगी। इस योजना के तहत सभी जिलों में खेलो इंडिया सेंटर (Khelo India Center) की स्थापना की जाएगी। यह निर्देश खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) ने की।
अब ब्लाक स्तर पर स्टेडियम का निर्माण
बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित क्रीड़ा भारती की प्रादेशिक बैठक में खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि खेल सुविधाएं तेजी से बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। बीते पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब ब्लाक स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। वहीं 42 जिलों में प्रशिक्षकों का चयन कर उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बाकी जिलों में जल्द प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा।
क्रीड़ा भारती को सभी खेल गतिविधियों से जोड़ा जाए
खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि क्रीड़ा भारती को राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी खेल गतिविधियों से जोड़ा जाए। जिला प्रोत्साहन में भी क्रीड़ा भारती के सदस्य शामिल किए जाएं और इनसे समन्वय कर खेल गतिविधियों को आयोजित किया जाए। खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार कराया जाए।
खेल सुविधाओं की हो रही जियो टैगिंग
बैठक में अपर मुख्य सचिव, खेल नवनीत सहगल ने बताया कि 14 खेलों के लिए क्षेत्र चिन्हित कर वहां सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना कराई जाएगी। जिलों में खेल सुविधाओं की जियो टैगिंग कराई जा रही है, ताकि खिलाड़ियों को खेल सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। बैठक में क्रीड़ा भारती अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह व प्रदेश मंत्री डा. विकास अग्रवाल भी मौजूद रहे।
खेल के हिसाब से हास्टलों में तैयार होगा डाइट चार्ट
अपर मुख्य सचिव, खेल नवनीत सहगल ने बैठक में कहा कि अब खेल के हिसाब से हास्टलों में खिलाड़ियों को डाइट दी जाएगी। खेल के अनुसार मेन्यू तैयार किया जा रहा है। ताकि खिलाड़ियों को बेहतर पोषण मिल सके।
Edited By: Umesh Tiwari
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post