UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) में पीएसी के एक सिपाही की बेटी ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि वह धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) कर उससे निकाह करने का दबाव बना रहा है. लड़की ने आरोप लगाया कि जब उसने निकाह से इनकार कर दिया तो उसके पिता और भाई की हत्या की धमकी दी जा रही है. दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी और फिर व्हाट्सऐप पर भी बातचीत होने लगी थी.
पिता को मिली जानकारी तो दर्ज कराई शिकायत
आरोपी युवक का नाम शाहरुख है और अमरोहा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि 24 सितंबर को वह फिरोजाबाद के शिकोहाबाद आया था और लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था. इसके बाद वह उसके साथ फोटो भी खिंचवाई थी. युवक लड़की पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा. लड़की ने जब इनकार किया तो उसने धमकी दी कि वह उसके भाई और पिता की हत्या कर देगा. इसके अलावा उसके खींची गई तस्वीर को वायरल कर देगा. लड़की ने अपने पिता को यह बात बताई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है.
गिरफ्तारी के लिए टीम का किया गया गठन
पीड़ित युवती ने बताया, ‘दोनों के बीच फेसबुक से दोस्ती हुई औऱ फिर वे व्हाट्सऐप पर भी बात करने लगे. लड़का फिरोजाबाद भी आया और मेरी उससे मुलाकात भी हुई, उसने मेरे फोटो खींच ली है और वह धमकी देता है कि मैं तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा नहीं तो तुम धर्म परिवर्तन करके, मेरे साथ निकाह कर लो. जब मैंने उसको मना किया तो उसने धमकी दी कि तुम्हारे पिताजी और तुम्हारे भाई का सर कलम करवा दूंगा.’ एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द उस युवक को गिरफ्तारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें –
UP: कानपुर स्मार्ट सिटी के नक्शे पर उठे सवाल, प्रोजेक्ट पर लग सकता है ग्रहण! KDA के पत्र से हड़कंप
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post