Uttarakhand
oi-Pavan Nautiyal
उत्तराखंड में पशुओं में आर्टिफिशियल इंस्यूमिनेशन सेक्स शार्टेड सीमन को बढ़ावा दिया जायेगा। साथ ही पर्वतीय स्थानों पर आपातकालीन पशुचिकित्सा सेवायें और पशुपालन सम्बन्धी अन्य विभागीय सेवाओं के लिए टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पशु पालन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 60 मोबाइल पशु चिकित्सालय इकाइयों का लोकार्पण किया।
पशु चिकित्सकों को एनपीए दिया जायेगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोट वैली योजना का शुभारंभ किया और नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेन्ट फण्ड योजना के अन्तर्गत पशुलोक ऋषिकेश में हीफर रियरिंग फार्म का लोकार्पण भी किया। रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड पशु चिकित्सा परिषद,देहरादून के परिसर में नवीन प्रशिक्षण केन्द्र, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम योजना के अन्तर्गत एकत्रीकरण सह प्रजनन फार्म लोकार्पण और राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नवीन अतिहिमीकृत वीर्य प्रयोगशाला का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि पशु चिकित्सकों को एनपीए दिया जायेगा।
नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन को चम्पावत ,ऊधमसिंहनगर में प्रारंभ किया जा रहा
उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार की राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के अन्तर्गत श्यामपुर में नवीन प्रयोगशाला का शिलान्यास भी किया जा रहा है। जिससे पशुधन विकास में हमारे प्रदेश को लाभ मिल सकेगा। इस योजना के अन्तर्गत नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन को चम्पावत एवं ऊधमसिंहनगर जिलों में भी प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा पशुपालन एवं कृषि उत्तराखण्ड के लाखों परिवारों की आर्थिकी की रीढ़ है। 80 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण परिवारों को रोजगार प्रदान करने वाला पशुपालन व्यवसाय न केवल उनकी आजीविका का मुख्य साधन है, बल्कि प्रदेश के संतुलित पोषण का भी मुख्य आधार है। पशुपालन व्यवसाय का राज्य सकल घरेलू उत्पादन में 3 प्रतिशत योगदान है। सभी छोटे पशुपालकों व दुग्ध व्यवसायियों के सम्मिलित प्रयासों के फलस्वरूप आज हमारा देश डेरी पदार्थों के उत्पादन में शीर्ष पर है। उन्होंने कहा पशुपालन व्यवसाय में निवेश ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का भी मुख्य साधन हो सकता है।
पहली बार डेरी पशुओं का सबसे बड़ा डाटाबेस तैयार किया जा रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार डेरी पशुओं का सबसे बड़ा डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक डेयरी पशु को एक विशिष्ट टैग लगाया जा रहा है। भारत की डिजिटल क्रांति डेरी क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। डेरी व्यवसाय क्षेत्र के लिए विकसित किया गया डिजिटल पेमेंट सिस्टम भी बदलते भारत का उदाहरण है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने महिलाओं को डेयरी क्षेत्र की वास्तविक नायिकाएं बताया है, क्योंकि आज भी पशुओं की देखभाल अधिकतर मातृ शक्ति ही करती है। उन्होंने कहा गांवों में मातृ शक्ति को सबसे अधिक समस्या चूल्हे में खाना बनाने से होती थीए पर केंद्र सरकार ने जो गोवर्धन योजना प्रारंभ की है उससे गावों में गोबर गैस प्लांट लगाकर इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य आधार भी पशुधन ही है।
जनपद बागेश्वर से गोट वैली की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों को प्रभावी तरीके से लागू करके राज्य सरकार ने राज्य में लम्पी स्किन डिजीज को पूरी तरह से नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। इस रोग के नियंत्रण के लिए प्रदेश में लगभग 6 लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा जैविक कृषि के मुख्य आधार भी पशुधन ही है। इसके लिए पशुओं के गोबर को जैविक फार्म्स तक पहुंचाने के लिए भी सरकार विशेष प्रयास कर रही है।
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद बागेश्वर से गोट वैली की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार का प्रयास है कि गाय के दूध के साथ ही बकरी के दूध को भी तेजी से बढ़ावा दिया जाय। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ संजीव कुमार बालियान, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई लोगों ने शिरकत की।
ये भी पढ़ें-uttarakhand cabinet:हाईकोर्ट हल्द्वानी होगा शिफ्ट,धर्मांतरण कानून यूपी से भी सख्त समेत 25 प्रस्तावों पर मुहर
-
Uttarakhand:CM धामी की एक और बड़ी सौगात, शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे अतिथि शिक्षकों के 2300 पद, ये है प्लान
-
Uttarakhand दिसंबर तक तैयार होंगे 6 हेलीपोर्ट्स, केदारनाथ में पहाड़ी शैली में बनेगा हेलीपोर्ट, ये होगी सुविधाएं
-
Sitarganj Bus Accident: बीमार मां का सहारा और लाडली बेटी ने गंवाई जान, मौत से चंद मिनट पहले किया था फोन
-
Shraddha Case: श्रद्धा की तरह देहरादून में हुआ था अनुपमा हत्याकांड, पति ने कर दिए थे पत्नी के 72 टुकड़े
-
Uttarakhand निराश्रितों और बेसहारा बच्चों को सहायता, सहयोग के लिए समय निकालना मानवता की बड़ी सेवा:सीएम धामी
-
Uttarakhand: बाल दिवस पर पिकनिक मनाने जा रहे थे बच्चे, बस पलटने से 2 की मौत
-
Uttarakhand congress भारत जोड़ो यात्रा का हरिद्वार से दूसरे चरण का आगाज, हरदा निकालेंगे एक और यात्रा
-
Uttarakhand हरिद्वार के कप्तान ने कुर्सी संभालते ही पेश की मिसाल, लापरवाही बरतने पर कर्मियों को दी अनोखी सजा
-
Snow Fall in JK & Himachal: हिमाचल-कश्मीर में हुई बर्फबारी, फिजां में घुली रूमानियत, Yellow Alert जारी
-
Rampur Sadar by election: पसमंदा मुसलमानों के सहारे आजम के गढ़ को भेद पाएगी BJP ?
-
‘उत्तराखंड में बिना कमीशन कुछ नहीं होता, बोलना नहीं चाहिए पर…’, अपनी ही सरकार पर बरसे पूर्व CM तीरथ रावत
-
उत्तराखंड सरकार ने लिया अपना फैसला वापस, पतंजलि की 5 दवाओं पर लगा बैन हटाया
English summary
Dial 1962 any problem related animals CM pushkar Dhami gave gift Animal Husbandry Department
Story first published: Wednesday, November 16, 2022, 21:40 [IST]
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post