सहारनपुर: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) मंगलवार को देवबंद (Deoband) पहुंचे. वे उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह (Brajesh Singh) की ओर से कराई जा रही श्रीराम कथा में शामिल हुए. धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आठ सालों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आठ साल देश में धर्म और संस्कृति के उत्थान का खंड काल हैं.
पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा
मेपल्स एकेडमी में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर, केदारनाथ में भगवान शिव, उज्जैन में भगवान महाकाल और काशी में भगवान विश्वनाथ मंदिर में भव्य निर्माण कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 1999 में जब वह अयोध्या गए तो देखा कि रामलला टेंट में विराजमान हैं. यह देख उनका मन बड़ा व्यथित हुआ. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. राम मंदिर का निर्माण देखकर उनका मन प्रफुल्लित हो गया.
भव्य काशी,दिव्य काशी के दर्शन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि 2002 में काशी गए थे तो वहां की स्थिति अलग थी, लेकिन अब 19 साल बाद जब वह दोबारा काशी गए तो उन्हें भव्य काशी दिव्य काशी के दर्शन हुए. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो सका है. यदि देश में धर्म और संस्कृति के उत्थान का कोई खंड काल आया है तो वह खंड काल यही है. अपने करीब 10 मिनट के संबोधन के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कथा व्यास शांतनु महाराज से आशीर्वाद लेकर उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए. कथा व्यास शांतनु महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आशीर्वाद देते हुए भगवान श्रीराम का चित्र भेंट किया. राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता राजकुमार रावत समेत परिवार के लोगों ने धामी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान सांसद संतोष गंगवार और कई अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे.
.s
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post