हाइलाइट्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार जमीन के आकार से उसके शुभ व अशुभ होने का पता चलता है.
वृत्ताकार, वर्गाकार, आयताकार, गोमुखाकार व सिंहमुखाकार भूमि शुभ मानी जाती है.
Vastu Tips: जमीन खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कई बार जमीन खरीदना व्यक्ति के लिए शुभ नहीं होता. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसकी वजह जमीन का आकार भी हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि जमीन खरीदते समय उसका आकार जरूर देखा जाए. आज हम आपको जमीन के ऐसे पांच आकार बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदना घर व व्यवसाय के लिए अच्छा माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि इन आकारों की जमीन खरीदी जाए तो घर में धन व संतान सहित हर तरह के सुख का वास होगा.
शुभ आकार की जमीनें
पंडित रामचंद्र जोशी के अनुसार वास्तु शास्त्र में हमेशा शुभ आकार की जमीन ही खरीदने का विधान बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पांच तरह की जमीन हमेशा शुभ फल देती है. इनमें वृत्ताकार, वर्गाकार, आयताकार, गोमुखाकार व सिंहमुखाकार जमीन शामिल है. इन जमीनों के फल इस तरह बताए गए हैं-
वृत्ताकार: यानी गोल आकार की भूमि. यह भूमि धन लाभ का प्रतीक है. इस भूखंड पर गृह निर्माण शुरू करने से गृह स्वामी की कीर्ति में वृद्धि होने के साथ धन लाभ प्राप्त होता है.
वर्गाकार: जिस भूखंड की लंबाई व चौड़ाई बराबर हो तथा जमीन का हर कोण 90 डिग्री का हो, उसे भी धन व यश बढ़ाने वाली माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे भूखंड पर मकान बनवाने पर उसमें लक्ष्मी का निवास होता है. धन लाभ के साथ घर के मालिक का ऐश्वर्य भी बढ़ता है.
ये भी पढ़ें: शादी में आ रही है बाधा तो घर की इस दिशा में लगाएं ये फूल, जल्द मिलेगी खुशखबरी
आयताकार: जमीन का आमने- सामने का हिस्सा बराबर व हर कोण 90 डिग्री का हो, तो ऐसा भूखंड भी निवास करने वाले व्यक्ति के लिए श्रेष्ठ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी जमीन के मालिक को धन के साथ संतान सुख भी मिलता है.
ये भी पढ़ें: मृत्यु के बाद व्यक्ति के शरीर को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता? जानें किस बात का होता है भय
गोमुखाकार: जिस भूखंड के पीछे का भाग बड़ा तथा प्रवेश द्वार छोटा हो, ऐसा भूखंड गोमुखाकार कहलाता है. इस भूखंड में प्रवेश करने वाला व्यक्ति हमेशा धनवान, चतुर और हर सुविधाओं को प्राप्त करने वाला होता है. इस प्रकार की जमीन घर बनाने के लिए श्रेष्ठ मानी गई है.
सिंहमुखाकार: यह जमीन गोमुखाकार से उलट होती है. इस भूखंड के पीछे का भाग छोटा तथा प्रवेश द्वार बड़ा होता है. ऐसी जमीन को व्यापार के लिए सबसे अच्छी माना गया है. हालांकि इस जमीन में मकान बनाकर रहना शुभ नहीं माना गया है. पंडित जोशी के अनुसार इस तरह घर बनाने के लिए व्यक्ति को वृत्ताकार, वर्गाकार, आयताकार व गोमुखाकार तथा व्यवसाय के लिए हमेशा सिंहमुखाकार जमीन ही खरीदनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 03:35 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post