हाइलाइट्स
सिक्कों वाले पोत को सफलता का प्रतीक माना गया है.
फेंगशुई में इस समुद्री जहाज का महत्व बताया गया है.
इसे दफ्तर में उचित दिशा में रखना शुभ होता है.
Fengshui Tips: जीवन में मनचाही नौकरी, व्यापार में लाभ और घर में सुख-समृद्धि पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोग राशि के हिसाब से रत्न धारण करते हैं, तो कुछ लॉकेट पहनते हैं. वास्तु शास्त्र में भी ऐसे अनेकों उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर जीवन में सफलता, तरक्की और सौभाग्य प्राप्त किया जा सकता है. जैसे सोने के सिक्कों वाला समुद्री जहाज (पोत).
फेंगशुई में सोने के सिक्कों वाले समुद्री जहाज का महत्व बताया गया है. सोने के सिक्कों वाले समुद्री जहाज को सफलता का प्रतीक माना गया है. इसलिए इसे दफ्तर में उचित दिशा में रखना शुभ होता है. तो चलिए जानते हैं सोने के सिक्कों वाले समुद्री जहाज को किस दिशा में रखना चाहिए और इसके क्या लाभ है.
सिक्कों वाले समुद्री जहाज के लाभ
पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि फेंगशुई शास्त्र में सोने के सिक्कों वाले समुद्री जहाज को सफलता, तरक्की और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. इसको दफ्तर में रखने से व्यापार में वृद्धि और नौकरी में तरक्की मिलती है. व्यक्ति के जीवन में हर राह पर सफलता हासिल होती है. घर में सकारात्मक उर्जा का वास होता है और देवी देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है. हालांकि, सिक्कों वाले समुद्री जहाज को वास्तु नियमों के अनुसार ही उचित दिशा में रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: शास्त्रों में सोने के लिए बनाए गए हैं कई नियम, जानें किस तरह सोना चाहिए
यह भी पढ़ें: केवल तुलसी ही नहीं, इन तीन पौधों का सूखना भी देता है धन हानि के संकेत
किस दिशा में रखें समुद्री जहाज
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, मार्केट में कई तरह के सोने के सिक्कों से भरे जहाज की मूर्तियां मिलती हैं. कोई भी मूर्ति ऑफिस में मेज पर रख सकते हैं. परंतु, उस जहाज की दिशा इस तरह होनी चाहिए कि जैसे वह बाहर से ऑफिस की तरफ आ रहा है.
इससे सुख-समृद्धि का आगमन होगा और व्यापार में लाभ होगा. लेकिन, ध्यान रखें कि सोने के सिक्के वाले जहाज को मुख्य द्वार के ठीक सामने नहीं रखना है. इससे आर्थिक नुकसान होने का भय रहता है. मेज पर रखें समुद्री जहाज की प्रत्येक दिन सफाई करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Religious, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 02:07 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post