हाइलाइट्स
रवींद्र जडेजा ने शुरू की प्रैक्टिस
मैदान में गेंदबाजी करते आए नजर
भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं जडेजा
नई दिल्ली. भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बेहद ही बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) फिट हो गए हैं और उन्होंने नेट में गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है. इस पल का एक वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. साझा किए गए वीडियो में वह मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय स्टार ने लिखा है, ‘लेफ्ट आर्म गेंदबाजी मेरी प्राथमिकता है.’
रवींद्र जडेजा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर उनके चाहने वाले भी जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक क्रिकेट प्रेमी ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘टाइगर रोर करने के लिए तैयार है.’ वहीं एक अन्य फैन ने स्मिथ का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए कमेंट कर लिखा है, ‘जड्डू भाई ऐसे ही विकेट्स उड़ानी है स्मिथ की.’ फैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जडेजा, स्मिथ को बोल्ड करते हुए नजर आ रहे हैं.
Left arm around #priority✌️ pic.twitter.com/s0IWfiDU20
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 19, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India, Ravindra jadeja, Team india
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 20:21 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post