LUCKNOW. उत्तर प्रदेश की एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी ने पुलिस की तत्परता को परखने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। भेष बदलकर इमरजेंसी नंबर डायल कर पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दी। इसके बाद जो हुआ, उसे शब्दों में समझाना थोड़ा मुश्किल है। इसके लिए आपको वीडियो भी देखना पड़ेगा। मगर, वीडियो देखने से पहले आपको बता दें कि इस वीडियो को खुद औरैया पुलिस ने शेयर किया है और अब इसका माखौल उड़ रहा है।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
एक यूजर ने लिखा पेश है औरैया पुलिस द्वारा उच्चस्तरीय मनोरंजन! महिला की शिकायत पर पूरा थाना मौके पर पहुंच गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- लेकिन इस विडियो ने हकीकत सामने ला ही दी। गजब हाल है UP Police के भी। एक अन्य यूजर ने लिखा- मैडम को आईपीएस न होकर एक एक्टर होना चाहिए था। देखिए किस तरह से वाह वाही लूटने के लिए ड्रामा किया जा रहा है।
औरैया पुलिस का उच्चस्तरीय मनोरंजन, कप्तान साहिबा ने लिया पुलिसकर्मियों का टेस्ट@CMOfficeUP @Uppolice @auraiyapolice @ipsCharuNigam@MANASMAYANK5 pic.twitter.com/CGecfpuLH2
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 4, 2022
जानिए क्या है मामला
आईपीएस अधिकारी चारु निगम औरैया में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने मातहत पुलिस अधिकारियों की सतर्कता जांचने के लिए टेस्ट किया। उन्होंने कुर्ता और धूप का चश्मा पहना था, अपने चेहरे को दुपट्टे से ढंक लिया, ताकि उनके अधीनस्थ कर्मचारी उन्हें पहचान न सकें।
इसके बाद उसने इमरजेंसी सर्विस नंबर 112 पर कॉल करके बताया कि हथियारबंद बदमाशों ने उनके साथ लूट की है। उन्होंने कहा, “मैं सरिता चौहान बोल रहा हूं, और मुझे दो हथियारबंद लोगों ने लूट लिया है।”
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर औरैया पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो और तस्वीरों में आईपीएस चारु निगम को सुनसान सड़क पर फोन पर बात करते देखा जा सकता है। उसके फोन करने पर टीम के साथ तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने महिला की शिकायत सुनी और उससे पूछताछ की। उन्हें नहीं पता था कि उनकी अधिकारी उनके काम को देख रही हैं। एक घंटे तक इलाके में वाहनों की चेकिंग की। बाद में टीम को पता चला कि शिकायत करने वाली ‘भयभीत और डरी हुई’ महिला उनकी वरिष्ठ अधिकारी थी।
पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, आईपीएस चारु निगम स्थानीय पुलिस के ‘प्रतिक्रिया समय’ की जांच करना चाहती थी, जो उसे ‘संतोषजनक’ लगी। IPS अधिकारी का सड़क के एक सुनसान हिस्से में तलाशी लेने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post