भोपाल. मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव है. चुनाव से पहले राजनेता सिर्फ मुद्दों पर ही नहीं बल्कि सेहत के मामले में भी खुद को परख रहे हैं. नेता खेल के मैदान पर भी खुद की बारीकियों का परीक्षण करने में लगे हैं. सीएम शिवराज, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर दिग्विजय सिंह तक खेल के मैदान में अपनी फिटनेस चेक कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले नेता जनता की अदालत और खेल के मैदान दोनों तरफ सक्रिय नजर आ रहे हैं. सीएम शिवराज हर दिन 2 से 3 जिलों को कवर कर रहे हैं तो वहीं कमलनाथ बैठकों में व्यस्त हैं. दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी की पदयात्रा के सहारे पैदल चल कर खुद को फिट बनाए हुए हैं. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी दिग्विजय सिंह 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक उनके साथ पदयात्रा करते हुए नजर आएंगे.
बैडमिंटन कोर्ट पर सीएम
बात सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की. शिवराज सिंह का खेल प्रेम जगजाहिर है. मुख्यमंत्री मौका मिलते ही खेल के मैदान पर दो-दो हाथ करते हुए नजर आते हैं. उनका ऐसा ही एक वीडियो बीते दिनों सामने आया था जब वो बैडमिंटन कोर्ट पर एक के बाद एक शॉट लगाते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टोरी की तरह है नेपाल के इस शख्स की कहानी, 8 महीने बाद याददाश्त लौटी तो खुद को ग्वालियर में पाया..
एकदम फिट
सुबह 7:00 बजे से लेकर रात तक सक्रिय नजर आने वाले मुख्यमंत्री की कार्यशैली से हर कोई वाकिफ है. अल सुबह उठकर अफसरों की क्लास लगाना और देर शाम तक दौरों के बाद बैठक करना मुख्यमंत्री के रूटीन में शामिल है. लेकिन मौका मिलते ही वो खेल के मैदान पर भी हाथ आजमाने से पीछे नहीं छूटते. यही वजह थी कि बैडमिंटन कोर्ट में मुख्यमंत्री के हाथों लगने वाले शॉट उनकी फिटनेस बताने के लिए काफी हैं.
राजनीति से लेकर फुटबॉल के मैदान तक
सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सेहत को चुस्त दुरुस्त रखने में पीछे नहीं हैं. उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो फुटबॉल खेलते हुए नजर आए. नर्मदापुरम में फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बीडी शर्मा ने 11 सेकंड में गोल दागकर अपनी फिटनेस साबित की.
दिग्विजय ने लगाए बेहतरीन शॉट्स
बीजेपी के फिट नेताओं को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के उम्र दराज नेता भी खुद पीछे नहीं हैं. कमलनाथ भले ही खेल के मैदान पर नहीं दिखते हों लेकिन रणनीतिक तौर पर बैठक लेकर पार्टी को मजबूत बनाने में लगे हैं. एक मंजे खिलाड़ी की तरह तैयार हो रही चुनावी राजनीतिक बिसात पर अपने मोहरे फिट कर रहे हैं. दूसरी तरफ 70 पार हो चुके दिग्विजय सिंह राहुल गांधी की यात्रा में कदमताल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिग्विजय सिंह का भी एक वीडियो सामने आया जब वह राहुल गांधी की पदयात्रा से समय निकालते हुए क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. उन्होंने हर बॉल पर जमकर शॉट लगाए.
फिटनेस चेक
एमपी में विधानसभा चुनाव होने में लगभग साल भर बाकी है. ऐसे में राजनीतिक रूप से परिपक्व हो चुके नेता अब खेल के जरिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करने में लगे हैं. ताकि चुनाव के मैदान में उतरने से पहले खेल के मैदान में खुद की फिटनेस चेक कर सकें. यही वजह है कि मौका मिलते ही राजनीतिक धुरंधर खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर अपने खेल का भी हुनर दिखाने में पीछे नहीं हट रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 13:23 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post