हाइलाइट्स
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 271 रन बनाए.
देवाल्ड ब्रेविस ने 57 गेंद में 13 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 162 रन बनाए
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में टाइटंस और नाइट्स के बीच खेले गए मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 501 रन बने. यह इस प्रारूप के किसी मैच का विश्व रिकॉर्ड रन हैं. मैच में बेबी एबी यानि जूनियर डिविलियर्स के नाम से मशहूर और IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के देवाल्ड ब्रेविस ने 57 गेंदों में 162 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. पारी के दौरान उन्होंने 13 छक्के मारकर तहलका मचा दिया. ब्रेविस की इस पारी के बाद मानों सोशल मिडिया पर आग लगा दिया. लोग उनकी इस पारी लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 271 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसए टी20 चैलेंज के इस मैच में 57 गेंद में 13 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 162 रन बनाए. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाए जिससे उसे 41 रन से हार का सामना करना पड़ा.
That record-breaking innings #CSAT20Challenge #BePartOfIt #SummerOfCricket pic.twitter.com/C7KLkPBHzD
— DomesticCSA (@DomesticCSA) November 1, 2022
बेबी एबी का धमाल
इससे पहले 2016-17 में सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच टी20 मैच में पिछला उच्चतम स्कोर 497 रन था. जो सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड था. जो मंगलवार को टूट गया. इस मैच में एक और रिकॉर्ड बना, दोनों तरफ से 36 छक्के मारे गए, जाे एक टी20 मैच में तीसरे सर्वाधिक छक्के हैं. ब्रेविस को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा माना जा रहा है और उनकी प्रतिभा की वजह से ही उन्हें बेबी एबी कहा जाने लगा है. उन्होंने अपनी पॉवर हिटिंग से आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
ब्रेविस इस खास रिकॉर्ड से चूके
ब्रेविस आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं और आने वाले समय में वह अपनी टीम के लिए और बेहतरीन खेल दिखाएंगे. ब्रेविस ने 162 रनों की तूफानी पारी में 13 चौके और 13 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने तीसरे सबसे ज्यादा टी20 स्कोर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है, जो हजरतुल्लाह जजई और हैमिल्टन मसाकाद्जा के नाम है. यह दक्षिण अफ्रीका में सर्वोच्च घरेलू स्कोर है. ब्रेविस जैसे ही बल्लेबाजी के लिए उतरे, वह बिल्कुल अलग मूड में दिखे.
उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद वह रुके नहीं और अगले 50 को सिर्फ 17 गेंदों में जोड़ दिए. वहीं 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर डाला, दक्षिण अफ्रीकी घरेलू सर्किट में सबसे तेज 100 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाने के लिए, ब्रेविस को 20वें ओवर में गेराल्ड कोएत्जी ने आउट किया और वह क्रिस गेल के 175 रन के रिकॉड से छोटे अंतर से चूक गए. ‘यूनिवर्स बॉस’ और कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल ने साल 2013 में आईपीएल में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chris gayle, Dewald Brevis, IPL, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 06:30 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post