जेएनएन, नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड और शीतलहर से परेशान उत्तर भारत को जल्द ही राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी की रात से 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार 19 जनवरी से शीतलहर में कमी आ सकती है। इस दौरान तापमान में भी वृद्धि आएगी। हालांकि बुधवार को भी कई शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहा।
आज से तापमान से सुधार के संकेत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट कर बताया कि 19 जनवरी और 20 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी की रात से 26 जनवरी तक हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिस कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 जनवरी और 21 जनवरी को हल्की या मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
पंजाब में चली हल्की रफ्तार की हवा
वहीं, बुधवार को पंजाब के कई जिलों में दिन के समय पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। बठिंडा राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां तीसरे दिन भी न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। फरीदकोट में 0.5, मोगा में 0.5, रोपड़ में 0.9, मुक्तसर में 1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।
पिछले चार दिन से आसमान साफ रहने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला है, लेकिन मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग अभी बंद है। हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर, कल्पा, केलंग, सोलन, मनाली में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। हिमपात के चलते दो जनवरी से बंद मनाली-शिंकुला-पदुम व कारगिल मार्ग सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बहाल कर दिया है।
दिल्ली में शीत लहर ने तोड़ा एक दशक का रिकार्ड
राजधानी दिल्ली में बुधवार को शीतलहर का एक दशक का रिकार्ड भी टूट गया। 2013 से लेकर अभी तक 2021 में ही जनवरी में सात दिन शीत लहर चली थी। वहीं, गुजरात के राजकोट में स्कूल में पढ़ाई के दौरान गिरकर आठवीं की 14 वर्षीय छात्रा रिया सागर की मौत हो गई।
चिकित्सकों का अनुमान है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हुई, जबकि उसके परिवार का कहना है कि उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी। बच्ची ठंड बर्दाश्त नहीं कर सकी, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा की मां ने कहा, ‘मेरी बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। ठंड में स्कूल वालों ने स्वेटर के अलावा कुछ और पहनने की अनुमति नहीं दी थी। ठंड के कारण दिल में खून जमने से उसकी मौत हो गई।’
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में हर साल 0.2 मीटर घटता भूजल स्तर बना खतरा, यहां 80% इमारतें बड़े भूकंप झेलने में सक्षम नहीं
यह भी पढ़ें: Fact Check: नोटों पर कुछ लिखे होने से उसके अवैध या अमान्य होने का दावा गलत और मनगढ़ंत
Edited By: Devshanker Chovdhary
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post