ख़बर सुनें
बिना पास भारत में फर्राटा भर रहे नेपाली वाहन
भैरहवां। नेपाल में भारतीय वाहनों के मालिकों की जरा सी चूक उन्हें परेशानी में डाल देती है। वहीं भारत में बिना कस्टम शुल्क दिए दौड़ रहे नेपाली वाहनों को कोई पूछता तक नहीं।
जानकारी के अनुसार भारतीय वाहनों को नेपाल में प्रवेश के लिए भंसार व सुविधा प्रपत्र बनवाना अनिवार्य है। उसी तरह नेपाली वाहनों को भारत में प्रवेश करने के लिए कस्टम विभाग द्वारा अनुमति लेने का भी प्राविधान है। भारत में प्रवेश के लिए नेपाली वाहनों को एक पास जारी होता है, लेकिन सोनौली बॉर्डर पर नियमों के विपरीत बिना पास के ही प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नेपाली मोटरसाइकिल व कार भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और मनचाहे जगहों पर फर्राटा भर रहे हैं। सोनौली सीमा पर तैनात कस्टम कर्मी भी नियम विपरीत वाहनों के प्रवेश पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नौतनवां कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर रोहित कुमार का कहना है कि नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले नेपाली वाहनों के पास के बारे में जानकारी नहीं है। नेपाली वाहनों को भारत में प्रवेश को ले कर उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी ।
———
मामूली चूक पर भारतीय वाहनों को लाखों की चपत
संवाद न्यूज एजेंसी
भैरहवां। नेपाल में बिना कस्टम कराए बीते बृहस्पतिवार को कानपुर की एक कार को नेपाल पुलिस ने कस्टम को सौंप दिया। कानपुर की गाडी़ बढ़नी बार्डर से नेपाल में गई थी। सुविधा या भंसार पेपर नहीं होने पर नेपाल पुलिस ने पकड़ लिया। बेलहिया कस्टम ने पकड़ी गाड़ी की कीमत करीब 65 लाख (नेपाली) रुपया आंकते हुए गाड़ी को जप्त कर लिया। चालक अबूसहमा अंसारी निवासी कानपुर को पुलिस को सौंप दिया। जून में भी एक कार नेपाल में बिना वैध परमिट के पकड़ी गई थी, जिसे बेलहिया कस्टस द्वारा जप्त कर लिया। बेलहिया भंसार चीफ मनीराम पौडेल का कहना है कि बिना भंसार सुविधा पेपर के गाड़ी पकड़े जाने पर जप्त करने का प्रावधान है।
बिना पास भारत में फर्राटा भर रहे नेपाली वाहन
भैरहवां। नेपाल में भारतीय वाहनों के मालिकों की जरा सी चूक उन्हें परेशानी में डाल देती है। वहीं भारत में बिना कस्टम शुल्क दिए दौड़ रहे नेपाली वाहनों को कोई पूछता तक नहीं।
जानकारी के अनुसार भारतीय वाहनों को नेपाल में प्रवेश के लिए भंसार व सुविधा प्रपत्र बनवाना अनिवार्य है। उसी तरह नेपाली वाहनों को भारत में प्रवेश करने के लिए कस्टम विभाग द्वारा अनुमति लेने का भी प्राविधान है। भारत में प्रवेश के लिए नेपाली वाहनों को एक पास जारी होता है, लेकिन सोनौली बॉर्डर पर नियमों के विपरीत बिना पास के ही प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नेपाली मोटरसाइकिल व कार भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और मनचाहे जगहों पर फर्राटा भर रहे हैं। सोनौली सीमा पर तैनात कस्टम कर्मी भी नियम विपरीत वाहनों के प्रवेश पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नौतनवां कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर रोहित कुमार का कहना है कि नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले नेपाली वाहनों के पास के बारे में जानकारी नहीं है। नेपाली वाहनों को भारत में प्रवेश को ले कर उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी ।
———
मामूली चूक पर भारतीय वाहनों को लाखों की चपत
संवाद न्यूज एजेंसी
भैरहवां। नेपाल में बिना कस्टम कराए बीते बृहस्पतिवार को कानपुर की एक कार को नेपाल पुलिस ने कस्टम को सौंप दिया। कानपुर की गाडी़ बढ़नी बार्डर से नेपाल में गई थी। सुविधा या भंसार पेपर नहीं होने पर नेपाल पुलिस ने पकड़ लिया। बेलहिया कस्टम ने पकड़ी गाड़ी की कीमत करीब 65 लाख (नेपाली) रुपया आंकते हुए गाड़ी को जप्त कर लिया। चालक अबूसहमा अंसारी निवासी कानपुर को पुलिस को सौंप दिया। जून में भी एक कार नेपाल में बिना वैध परमिट के पकड़ी गई थी, जिसे बेलहिया कस्टस द्वारा जप्त कर लिया। बेलहिया भंसार चीफ मनीराम पौडेल का कहना है कि बिना भंसार सुविधा पेपर के गाड़ी पकड़े जाने पर जप्त करने का प्रावधान है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post