हाइलाइट्स
महिला एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने चौथी जीत दर्ज की
पाकिस्तान ने यूएई की टीम के 71 रन के बड़े अंतर से हराया
भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है
नई दिल्ली. महिला एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान की टीम ने यूएई के खिलाफ 71 रन की बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आलिया रियाज की फिफ्टी और मुनीबा अली के 45 रन की बदौलत 5 विकेट पर पाकिस्तान ने 145 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में यूएई की टीम 5 विकेट पर 74 रन तक ही पहुंच पाई.
पाकिस्तान की टीम ने महिला एशिया कप में 5 मुकाबलों में चौथी जीत हासिल करते हुए अंतिम चार में जगह पक्की कर ली है. पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबला खेल रही यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और 50 रन से पहले पाकिस्तान को दो झटके दे दिए. 78 रन तक टीम के 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन आलिया रियाज ने यहां से कोई विकेट नहीं गिरने दिया. भारत के खिलाफ धमाल करने वाली निदा डार के साथ मिलकर उन्होंने 67 रन जोड़े. आलिया ने 36 गेंद पर 57 रन बनाए जबकि ओपनर मुनीबा ने 45 गेंद पर 43 रन की पारी खेली.
यूएई के बल्लेबाजों पर हावी पाकिस्तान की गेंदबाजी
146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई पर पाकिस्तान ने शुरुआत से ही लगाम लगाकर रखी. टीम ने विकेट नहीं गंवाया लेकिन रन भी नहीं बना पाए. 11 ओवर तक 39 रन बने थे और विकेट तीन गिरे थे. पाकिस्तान ने रन बनाने का मौका ही नहीं दिया और मैच आहिस्ता आहिस्ता यूएई के हाथ से निकल गया. 20 ओवर खत्म होने के बाद यूएई ने विकेट 5 ही गंवाए लेकिन रन महज 74 ही बना पाए.
भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में
महिला एशिया कप में कुल सात टीमें खेल रही हैं और एक टीम को कुल 6 मैच खेलना है. भारत और पाकिस्तान की टीम ने अब तक 5 मैच खेलने के बाद 4 जीत के साथ 8 अंक हासिल किए हैं. भारत का नेट रन रेट 2.590 का है जबकि पाकिस्तान की नेट रन रेट 2.101 है. नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से इन दोनों ही टीमों का सेमीफाइनल में जाना पक्का है. श्रीलंका के पास तीन जीत से 6 अंक हैं और दो मुकाबला खेलना बाकी है. थाईलैंड के पास भी 6 अंक हैं और एक मैच खेलना बाकी है. बांग्लादेश के 4 अंक हैं और वह दो मैच खेलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistan cricket team, Women Asia Cup
FIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 16:42 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post