Publish Date: | Thu, 19 Jan 2023 10:28 AM (IST)
Wrestling Harassment Allegations: महिला पहलवानों का यौन शोषण का मामला गर्माता जा रहा है। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप के बाद खेल मंत्रालय एक्शन में है। नोटिस जारी कर 72 घंटे में जवाब मांगा है। ताजा खबर यह है कि पहलवानों का प्रदर्शन आज भी जारी है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। बजरंग पूनिया ने आज भी बड़ी संख्या में समर्थकों से जुटने को रहा है।
महिला पहलवानों का यौन शोषण, जानिए पूरा मामला
इससे पहले बुधवार को उस समय पूरे खेल जगत हिल गया, जब ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियन गेम्स पदक विजेता व ओलिंपियन विनेश फौगाट ने जंतर-मंतर में धरने के दौरान बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।
बृजभूषण के सांसद निवास से 200 मीटर की दूरी पर धरना दे रहीं दो बार की विश्व चैंपियनशिप और तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता विनेश ने रोते हुए आरोप लगाया कि अध्यक्ष कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं।
लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में भाग ले चुकी कई महिला पहलवानों का कोचों ने शोषण किया है। कुछ कोच ऐसे भी हैं जो पहलवानों से संपर्क करते हैं और फिर उन्हें बाद में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष तक पहुंचाते हैं। मैंने इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया लेकिन इस धरने में बैठी कुछ महिला पहलवानों के साथ भी ऐसा हो चुका है।
मेरे ऊपर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं। यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होने पर मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं। मेरे विरुद्ध इस साजिश के पीछे एक उद्योगपति का हाथ है। जान से मारने की धमकी मिलने पर विनेश ने पुलिस या मुझसे संपर्क क्यों नहीं किया। सीबीआइ या किसी भी जांच एजेंसी से इस मामले की जांच करा ली जाए, सच सामने आ जाएगा। – बृजभूषण शरण सिंह, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष
Posted By: Arvind Dubey
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post