एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है । यामी का बर्थडे 28 नवंबर को होता है । आज यामी के बर्थडे पर आइए जानते है यामी से जुड़ी कुछ खास बातें
यामी कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी । यामी को हमेशा से IAS बनना था । फिर अचानक 20 साल की उम्र में यामी पढ़ाई छोड़कर मुंबई आ गई । और फिर एक्टिंग की ओर उन्होंने ध्यान लगाया । यामी स्ट्रगल में लग गई ।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी । टीवी में उनका करियर शानदार रहा । फिर यामी ने टीवी छोड़ बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा । यामी ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म की विकी डोनर । ये फिल्म जबरदस्त हिट रही । और फिर यामी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।
हालंकि यामी का परिवार भी इसी इंडस्ट्री से है । गौतम के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं। वो PTC नेटवर्क के VP भी हैं। यामी की मां का नाम अंजलि गौतम है। यामी की छोटी बहन सुरीली गौतम भी हैं और वो भी पंजाबी एक्ट्रेस हैं।
हालांकि, ‘विक्की डोनर’ जैसी हिट देने के बाद यामी गौतम 2 साल बॉलीवुड से गायब रहीं। फिर वो 2014 में वापस लौटीं, लेकिन उनकी ‘टोटल सियापा’, ‘एक्शन जैक्सन’ दोनों ही मूवीज फ्लॉप साबित हुईं। फिर उन्होंने ‘बदलापुर’, ‘काबिल’, ‘सरकार 3’, ‘उरी’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया।
यामी गौतम ने गुपचुप शादी की थी। यामी ने 4 जून 2021 को ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर का हाथ थामा था। यामी ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी ।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post