Religious Conversion Latest News: यूपी के फतेहपुर में धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गरीब हिंदू परिवारों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए बहलाते थे। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनकी निशानदेही पर और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
हाइलाइट्स
- जबरन धर्म परिवर्तन मामले में फतेहपुर से 10 गिरफ्तार
- गरीब हिंदुओं को देते थे पैसे का लालच, पूछताछ में खुलासा
- फतेहपुर पुलिस कर रही छानबीन और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
जिले में धर्म परिवर्तन के लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन के मामलों में काफी दिनों से फरार चल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। बीते अक्टूबर महीने में ललौली थाने में पांच लोगों के खिलाफ धर्मांतरण मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इनमें बहुआ चर्च के पादरी जयलाल, किशोरी रैदारस, फूला देवी, श्रीमती शाहू और महक शामिल हैं। ये गरीब हिंदुओं को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे।
गरीब दलित हिंदू परिवारों को बनाते थे निशाना
पिछले काफी वक्त से लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराती थीं। ये सभी लोग गरीब दलित हिंदू परिवारों को निशाना बनाते थे और उनको रुपए के साथ-साथ नौकरी का लालच देते थे। लोग जब राजी हो जाते थे तो इनको बाकायदा धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बना देते थे। फतेहपुर जिले में ललौली और फतेहपुर सदर कोतवाली इलाके में ऐसे ही मामले पुलिस ने दर्ज किए थे। भोले-भाले गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर और बरगला कर ईसाई धर्म के बारे में बताया जाता था। इसके बाद उनसे हिंदू धर्म छोड़ने की अपील की जाती थी, पुलिस ने जिले भर में ऐसा करने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू किया। पुलिस गिरफ्तार 10 लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे और बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
रिपोर्ट – डॉ. रामू सिंह परिहार
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post